Sidhu Moosewala : सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में राजस्थान के एक बदमाश से पूछताछ, ये भूमिका सामने आई
Punjab Singer Sidhu Moosewala Murder : सिद्धू मूसेवाला मर्डर (Murder) में राजस्थान के चूरू (Churu) से भी तार जुड़ रहे हैं. हिस्ट्रीशीटर अरशद की ये भूमिका सामने आई. जानिए
ADVERTISEMENT
Sidhu Moosewala Case : सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Murder) के मामले में राजस्थान के चूरू के एक हिस्ट्रीशीटर की भूमिका सामने आई है. यहां आकर पंजाब पुलिस के अधिकारी चूरू जेल से सरदार शहर के हिस्ट्रीशीटर अरशद खान को प्रोडक्शन वारंट पर ले गए.
इससे पहले पंजाब पुलिस (Punjab Police) की तरफ से लोकल पुलिस को बताया गया कि सिद्धू मूसेवाला मर्डर में जिन गाड़ियों को इस्तेमाल किया गया उनमें से एक गाड़ी में अरशद की भूमिका होने के संकेत मिले हैं. उसकी भूमिका संदिग्ध है. इससे पहले भी पंजाब पुलिस इस केस में जांच पड़ताल कर चुकी है.
राजस्थान पुलिस का कहना है कि अरशद के खिलाफ सरदारशहर सहित अन्य थानों में संगीन धाराओं में कई मामले दर्ज हैं. दो महीने पहले मई में ही अरशद खान की हिस्ट्रीशीट खोली गई थी. उसके बाद उसे जेल भेजा गया था.
ADVERTISEMENT
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के इशारे पर 6 से ज्यादा शूटर्स ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना को लेकर लॉरेंस बिश्नोई का जहां एक ऑडियो वायरल हुआ था वहीं गोल्डी बराड़ का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें उसने हत्या के पीछे की पूरी वजह बताई थी.
ADVERTISEMENT