Rajasthan Gangwar News: हॉस्पिटल में दिनदहाड़े हुई फायरिंग, गैंगवॉर में महिलाओं को लगी गोली
Rajasthan News: राजस्थान के अलवर (Alwar) जिले के बहरोड़ जिला अस्पताल में बदमाशों ने फायरिंग (Firing in Hospital) करदी. इसके बाद पूरे हॉस्पिटल में अफरा-तफरी मच गई.
ADVERTISEMENT
Rajasthan News: राजस्थान के अलवर (Alwar) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां अलवर के बहरोड़ जिला (Firing in Hospital) हॉस्पिटल में फायरिंग होने लगी. दो गैंगस्टर (Gangwar) के बीच फायरिंग होने से हॉस्पिटल में अफरा-तफरी मच गई. राजस्थान के गैंगस्टर विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन पर पपला गुर्जर और जसराम गुर्जर के गैंग के गुर्गों ने हमला किया. अकस ऐसी गैंगवॉर की खबर सामने आ ही जाती है. जहां दो गुट के बीच की लड़ाई की वजह से मासूम लोगों को भी इसकी भरपाई करनी पड़ती है.
महिलाओं को लगी गोली
फायरिंग के दौरान दो महिलाओं के पैर में गोली भी लगी. फायरिंग के तुरंत बाद पुलिस ने विक्रम गुर्जर को बचाया और हॉस्पिटल के अंदर से शॉल ओढ़ाकर बाहर निकाल कर लाए. इसके बाद गाड़ी में बिठाकर उसे सुरक्षित थाने लेकर गए. बताया जा रहा है कि जिले में ऐसे गैंगवॉर अकसर होते रहते है. ये गैंगस्टर की लड़ाईयां अकसर सड़को पर देखने को मिल जाती हैं.
गैंगवॉर में फंसे मासूम लोग
पपला गुर्जर और जसराम गुर्जर की लादेन गैंग के बीच आपसी दुश्मनी है जिस वजह ये भरे अस्पताल में फायरिंग हो गई. घटना के बाद हर जगह अफरा- तफरी मच गई. हॉस्पिटल में लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस घटना के बाद से लोगों के मन में दहशत को माहोल है. फायरिंग की घटना बहरोड हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें बदमाश भागते और गोली चलाते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में बदमाशों की पहचान करना शुरू कर दिया है.
ADVERTISEMENT