Punjab News : झोपड़ी में आग लगने से बिहार के एक ही परिवार के पति-पत्नी व 5 बच्चों की मौत

ADVERTISEMENT

Punjab News : झोपड़ी में आग लगने से बिहार के एक ही परिवार के पति-पत्नी व 5 बच्चों की मौत
social share
google news

Punjab News : पंजाब के लुधियाना जिले में एक झोपड़ी में 19 अप्रैल की देर रात में आग लगने से 7 लोग जिंदा जलकर मर गए. मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के थे. सभी प्रवासी मजदूर थे. मरने वालों में 5 बच्चे और इनके माता-पिता हैं. इस हादसे में 2 साल के एक बच्चे की भी मौत हुई है.

सहायक पुलिस आयुक्त (पूर्व) सुरिंदर सिंह के मुताबिक, हादसे के समय पीड़ित परिवार यहां टिब्बा रोड पर नगरपालिका के कचरा ‘डंप यार्ड’ के पास स्थित अपनी झोपड़ी में सो रहा था। यहां के थाना प्रभारी रणबीर सिंह के अनुसार, हादसे में एक दंपति और उसके पांच बच्चों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान सुरेश साहनी (55), उसकी पत्नी रीना देवी (53), बेटी राखी, मीनाक्षी, गीता और चंदा तथा बेटे सनी के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि झोपड़ी में आग लगने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। मरने वाले सभी लोग बिहार के समस्तीपुर जिले के बोगोपुर गांव के रहने वाले थे। मृतकों के करीबी रिश्तेदार राम बाबू साहनी ने बताया कि सुरेश अपनी बड़ी बेटी की शादी के लिए एक-दो दिन में गांव जाने वाला था। यह शादी 30 अप्रैल को होने वाली थी।

ADVERTISEMENT

सुरेश के पड़ोसी बिंदेशी शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि झोपड़ी में आग लगने से कुछ देर पहले एक मोटसाइकिल को आसपास चक्कर लगाते देखा गया था। उन्होंने कहा कि पुलिस को मामले की इस बिंदु से भी जांच करनी चाहिए। दूसरी ओर, पुलिस ने किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया है।

थाना प्रभारी सिंह ने कहा कि शुरुआती जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल से नमूने इकट्ठे किए हैं और पास के दो सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की जा रही है। सिंह के अनुसार, मृतकों के परिजनों को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय सिविल अस्पताल भेज दिया गया है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜