पंजाब के मुक्तसर में बस नहर में गिरी, 2 महिला समेत 5 की मौत, 45 का रेस्क्यू, बाकी की तलाश जारी
Muktsar Bus falls into canal : मुक्तसर में बारिश होने के बाद एक बस नहर में गिरी. 5 की मौत, कई की तलाश अभी जारी.
ADVERTISEMENT
Punjab Bus Accident : पंजाब के मुक्तसर जिले में एक प्राइवेट बस सरहिंद फीडर नहर (Sirhind Feeder canal) में गिर गई. इस हादसे में बस में सवार 60 लोग नदी में डूबने लगे. बस के नहर में गिरने की वजह से 2 महिलाओं समेत कुल 5 यात्रियों के डूबकर मौत होने की सूचना है. हादसे में डूब रहे 45 लोगों को जिंदा बचा लिया गया. जबकि अन्य 10 लोगों की तलाश की जा रही है.
ये हादसा 19 सितंबर मंगलवार दोपहर में हुआ. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुक्तसर जिले में एक निजी बस के फिसलकर सरहिंद फीडर नहर में गिर जाने से दो महिलाओं सहित पांच यात्रियों की डूबकर मौत हो गई. मुक्तसर के पुलिस प्रमुख हरमनबीर सिंह गिल ने कहा कि नहर से पांच शव बरामद किये गये हैं. उन्होंने कहा, "45 यात्रियों को बस से बचाया गया।"
ADVERTISEMENT
बारिश होने के कारण अचानक आई कार को बचाने में हुआ हादसा
Muktsar Bus News : डिप्टी कमिश्नर रूही दुग्ग ने कहा कि दोपहर 1.30 बजे बारिश होने के कारण हुई दुर्घटना के तुरंत बाद बचाए गए यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया. पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान (कोटकपूरा से AAP विधायक) ने कहा कि अधिकारियों को पीड़ितों को अपेक्षित बचाव और चिकित्सा सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया गया है. दीप बस सर्विस के मालिक हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों ने पत्रकारों को बताया कि ड्राइवर और कंडक्टर बच गए हैं. ढिल्लों के मुताबिक, आगे चल रही कार से टकराने से बचने के लिए ड्राइवर ने ब्रेक लगाए तो बस फिसल गई. ये बस मुक्तसर-कोटकपूरा रूट पर थी तभी ये हादसा हुआ.
ADVERTISEMENT