Punjab News : शादी की जिद लेकर वो 15 साल की लड़की का पीछा करता था, मना किया तो गोली मार की हत्या
Punjab Murder News : पंजाब के अजनाला गांव में एक युवक ने 15 साल की किशोरी की गोली मार की हत्या.
ADVERTISEMENT
Punjab Crime News : लड़की का पीछा करना और शादी के लिए दबाव बनाने पर इनकार करने उसके लिए मौत का सबब बना. असल में आरोपी मनचले ने लड़की का पीछा किया और शादी के लिए बोला. लड़की ने ना कह दिया तो वो नाराज हो गया. इसके बाद घर में घुसकर आरोपी ने 15 साल की लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी. ये घटना पंजाब के अजनाला एरिया की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानिए आखिर क्या है पूरा मामला…
PTI की रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब के अजनाला गांव में एक युवक ने एक किशोरी की गोली मारकर कथित तौर पर हत्या (Murder) कर दी। युवक पिछले कुछ महीनों से पीड़िता का पीछा कर रहा था। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी दलबीर सिंह के दो साथियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपी मंगलवार शाम को 15 वर्षीय लड़की की चाची के घर में जबरन घुस गए और उसके बारे में पूछने लगे। अधिकारी ने बताया कि घर के अंदर मौजूद नाबालिग जब बाहर आई तो उसकी आरोपियों से तीखी बहस हो गई। इस दौरान दलबीर सिंह ने उस पर गोली चला दी और भाग गया। पीड़िता को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी पिछले कई महीनों से पीड़िता को परेशान कर रहा था और उस पर शादी करने के लिए दबाव बना रहा था। पीड़िता के माता-पिता ने उसे उसकी मौसी के घर भेज दिया था। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और शस्त्र अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। अन्य दो आरोपियों तलाश की जा रही है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT