टैटू वाला ही आतंकी !

ADVERTISEMENT

टैटू वाला ही आतंकी !
social share
google news

सतेंदर चौहान/कमलजीत संधू के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Ludhiana Court Blast: लुधियाना कोर्ट परिसर में हुए ब्लास्ट में पुलिस टैटू वाले आतंकी की पहचान में जुटी है। वहीं, जिस युवक पर धमाके का शक है, उसके शव की पहचान के नाम पर सिर्फ टैटू मिला है। मौके से हाई ग्रेड एक्सप्लोसिव मिला है। फॉरेंसिंक और बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड टीम को शुरुआती जांच में पता चला है कि इस धमाके में हाई ग्रेड एक्सप्लोसिव का इस्तेमाल हुआ है। हाई ग्रेड एक्सप्लोसिव आमतौर पर PETN या RDX होता है।

पहचान के नाम पर सिर्फ एक टैटू मिला

ADVERTISEMENT

लुधियाना कोर्ट परिसर में गुरुवार को हुए धमाके में एक की मौत हो गई थी। अंदेशा है कि जिस शख्स की मौत हुई है, उसी ने बम धमाका किया होगा। धमाके के बाद मौके पर पहुंची NSG की टीम को टॉयलेट से क्षत-विक्षत हालत में एक शव मिला है, जिसे इस धमाके का जिम्मेदार माना जा रहा है। उस शव को टॉयलेट से निकाल लिया गया है। हालांकि, शव की पहचान के नाम पर सिर्फ एक टैटू मिला है। ऐसे में ये सवाल उठता है कि इस धमाके को करने वाला कौन था, इसका पता कैसे चलेगा?

गुरुवार को लुधियाना कोर्ट परिसर में दोपहर साढ़े 12 बजे के आसपास एक जोरदार बम धमाका हुआ था। इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जिसकी मौत हुई उसे ही संदिग्ध माना जा रहा है।

ADVERTISEMENT

लुधियाना ब्लास्ट की अलग अलग तस्वीरें लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट , 2 की मौत

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜