क्राइम तक के कैमरे से देखिए अफ़ग़ानिस्तान की तस्वीरें

ADVERTISEMENT

क्राइम तक के कैमरे से देखिए अफ़ग़ानिस्तान की तस्वीरें
social share
google news

इन तस्वीरों में एंकर बुलेटिन पढ़ रहा है और उसके पीछे सात-आठ तालिबान के आतंकी खड़े हुए हैं । दरअसल तालिबान का एक कमांडर अफगानिस्तान के न्यूज चैनल पीस टीवी में इंटरव्यू के लिए आया था।

31 अगस्त के बाद भी लोगों को अफगानिस्तान से निकलने देंगे बाहर - तालिबान प्रवक्ता

एंकर इस ट्रांसमिशन में लोगों को बता रहा था कि तालिबान से डरने की जरुरत नहीं है, हालात काबू में हैं। हालांकि उसके चेहरे से साफ झलक रहा था कि वो खुद ही काफी डरा हुआ है। उसके पीछे खड़े तालिबान आतंकी लगातार उसे घूरे जा रहे थे।

तालिबान ख़ौफ़ : अफगानिस्तान के पूर्व मंत्री जर्मनी में बने पिज्जा डिलीवरी बॉय

तालिबान ने दावा किया था कि वो प्रेस की आजादी पर कोई कतरन नहीं लगाएंगे लेकिन जिस तरीके से तालिबान के कमांडर हथियारबंद आतंकियों के साथ न्यूज चैनल के स्टूडियो में घुसते हैं और live के दौरान भी तालिबान आतंकी एंकर के पीछे रहते हैं वो प्रेस की आजादी की अलग कहानी बयान करते हैं।

ADVERTISEMENT

AFGHANISTAN CRISIS: न्यूयॉर्क के पार्क में टहलती दिखी अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी की बेटी

विस्फोटकों से भरी इस कार को अमेरिकी ड्रोन ने अपना निशाना बनाया और कार में बैठे लोगों और कार को तबाह कर डाला। कार के अंदर साफ नजर आ रहा है कि रॉकेटनुमा शेल उसमें पड़े हुए हैं। अक्सर आतंकी इस तरह के शैल्स में विस्फोटक भरकर आईडी बनाते हैं और उसे हमले में इस्तेमाल करते हैं।

काबुल एयरपोर्ट पर हमले ने दुनिया के सबसे बुरे सपने को सच साबित कर दिया, TALIBAN और ISIS-K की दुश्मनी की INSIDE STORY

इस हमले में कार में सवार सुसाइड बॉम्बर के मारे जाने की खबर है। हालांकि तालिबान ने इस हमले पर नाराजगी जताई है जबकि अमेरिका के मुताबिक उन्होंने आत्मरक्षा में इस हमले को अंजाम दिया वर्ना एक बार फिर आतंकी अमेरिकी नागरिकों और सैनिकों को निशाना बना सकते थे।

ADVERTISEMENT

तालिबान के खौफ में अपराधी भी छोड़ रहे देश

ये तस्वीरें बयान करने के लिए काफी है कि तालिबान के काबुल पहुंचने के 15 दिन बीत जाने के बाद हालात सुधरने के बजाय बिगड़ रहे हैं। तालिबान अफगानिस्तान में सब ठीक करने का दावा कर रहा है लेकिन अफगानिस्तान में हिंसा की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।

ADVERTISEMENT

तालिबान के राज में बुर्कों की भारी कमी! मुंह मांगे दामों पर बुर्का खरीद रही हैं महिलाएं

सारी दुनिया के देश मे अफगानिस्तान के हालातों पर नजर रखे हुए हैं । 31 अगस्त तक अमेरिका ने अफगानिस्तान छोड़ने का वायदा किया है लेकिन ऐसा होना मुश्किल लग रहा है। दूसरी तरफ तालिबान ने भी कह दिया है कि 31 अगस्त के बाद भी अफगानिस्तान में फंसे दूसरे देशों के नागरिक और अफगानी लोग देश छोड़कर जा सकते हैं।

महिलाओं को बुर्के में क्यों रखना चाहता है तालिबान?इस आतंकी की मौत का बदला लेने के लिए किया गया था काबुल एयरपोर्ट पर हमला!

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜