सरेआम 4 बदमाशों ने फार्मासिस्ट को किया गोलियों से छलनी, दो मासूमों से छिन गया पिता का साया

ADVERTISEMENT

सरेआम 4 बदमाशों ने फार्मासिस्ट को किया गोलियों से छलनी, दो मासूमों से छिन गया पिता का साया
social share
google news

यूपी के बागपत से एक सनसनीख़ेज़ वारदात सामने आई है. जहां चार बेरहम बदमाशों ने एक शख्‍स के शरीर को गोलियों से छलनी कर दिया. वारदात के साथ ही गांव में दहशत का माहौल बन गया है.

दरअसल वारदात बागपत के बली गांव की है जहां 42 साल का सुरेंद्र नाम का शख़्स हर रोज़ की तरह गाँव में दहलने निकलता है. शाम का समय था जब वो घर से खाना खाकर दोस्तों के साथ सेर कर रहा था. इसी दौरान अचानक जो हुआ उसे देख कर दोस्तों के पैरों तले ज़मीन खिसक गई. वो आगे- आगे चल रहे थे और पीछे से चार बदमाश आते हैं. सुरेंद्र और उसके दोस्त अनजान युवकों के बारे में सोच ही रहे होते हैं कि अचानक वो सुरेंद्र पर गोली तान देते हैं.

बदमाशों ने ना आव देखा न ताव और सुरेंद्र के शरीर को गोलियों से छलनी कर दिया. बेरहम बदमाश हमला करने के बाद तुरंत मौक़े से फ़रार हो गए.

ADVERTISEMENT

गोलियों की आवाज़ सुननी भर दी थी कि गाँव में सनसनी का माहौल बन गया. बच्चे बूढ़ों से लेकर गाँव के जवान और औरतों में सन्नाटा पसर गया. वारदात की जानकारी के पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया.

बागपत एडिशनल एसपी अपने पुलिस जाबते के साथ फ़ौरन मौक़ा ए वारदात पर पहुँचते हैं. मामले की जानकारी लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिेए नज़दीकी अस्पताल भेजते हैं. साथ ही पुलिस कर्मी फ़रार चल रहे बदमाशों की में लग गए हैं.

ADVERTISEMENT

गांव में मौजूद सुरेंद्र के करीबी बताते हैं सुरेंद्र का कभी गाव में किसी से कोई झगड़ा या मनमुटाव नहीं था.

ADVERTISEMENT

सुरेंद्र के भाई सतवीर सिंह ने बताया कि सुरेंद्र दिल्ली के एम सी डी अस्पताल में फार्मेसिस्ट के पद पर तैनात था. वो हर रोज़ दिल्ली से गाँव अप-डाउन करता था. सुरेंद्र के दो छोटे बेटे हैं. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

गांव में मौजूद सुरेंद्र के करीबी बताते हैं सुरेंद्र का कभी गाव में किसी से कोई झगड़ा या मनमुटाव नहीं था.

सुरेंद्र के भाई सतवीर सिंह ने बताया कि सुरेंद्र दिल्ली के एम सी डी अस्पताल में फार्मेसिस्ट के पद पर तैनात था. वो हर रोज़ दिल्ली से गाँव अप-डाउन करता था. सुरेंद्र के दो छोटे बेटे हैं. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜