ट्विटर से निकाले जाने पर भी घाटे में नहीं रहे पराग अग्रवाल, मिल सकते हैं 412 करोड़
ट्विटर से निकाले जाने पर भी घाटे में नहीं रहे पराग अग्रवाल, मिल सकते हैं 412 करोड़
ADVERTISEMENT
अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने आखिरकार माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीद लिया
यह डील फाइनल होते ही सीईओ पराग अग्रवाल समेत तीन बड़े अधिकारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया
मस्क के आते ही तीन अधिकारियों की छुट्टी भले ही कर दी गई हो
लेकिन इन तीनों को मिलने जा रही बड़ी रकम से ट्विटर के नए मालिक को झटका लगा है
पहले से दी गई इक्विटी और विभिन्न भुगतानों के तहत तीनों को मिलाकर 100 मिलियन डॉलर (823 करोड़ रुपये) से अधिक मिलेंगे
पराग अग्रवाल को CEO पद छोड़ने के बाद मिल सकते हैं, 412 करोड़
Read MoreADVERTISEMENT