जम्मू में संवेदनशील जानकारी जुटाने के लिए छात्रों को निशाना बना रहे पाकिस्तानी खुफिया एजेंट

ADVERTISEMENT

जम्मू में संवेदनशील जानकारी जुटाने के लिए छात्रों को निशाना बना रहे पाकिस्तानी खुफिया एजेंट
crime news
social share
google news

Jammu news : जम्मू के आर्मी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों सहित कई अन्य विद्यालयों के छात्रों को पाकिस्तानी खुफिया एजेंट के फोन आ रहे हैं और व्हाट्सऐप संदेश प्राप्त हो रहे हैं जिसमें उनसे विशेष सोशल मीडिया समूहों में शामिल होने और संवेदनशील जानकारी साझा करने के लिए कहा जा रहा है। सेना के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने कहा कि विद्यार्थियों को दो मोबाइल नंबरों से पाकिस्तानी खुफिया एजेंट के कॉल और व्हाट्सऐप संदेश प्राप्त हो रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, खुद को स्कूल का शिक्षक बताने वाले ये लोग छात्रों को नए कक्षा समूह में शामिल होने को कहते हैं और उन्हें ‘वन टाइम पासवर्ड’ (ओटीपी) भेजते हैं। सूत्र ने बताया कि जैसे ही कोई छात्र समूह में शामिल होता है उससे संवेदनशील जानकारी साझा करने के लिए कहा जाता है। सूत्रों ने बताया कि ये संदिग्ध एजेंट शुरू में जब कॉल या संदेश भेजते हैं तो छात्र के किसी करीबी का संदर्भ देते हैं ताकि उन्हें (छात्रों को) यह भरोसा हो जाए कि उनसे संपर्क करने वाला उनका शिक्षक ही है।

आर्मी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्यों द्वारा जारी एक परामर्श के मुताबिक, एजेंट छात्रों से उनके पिता की नौकरी, विद्यालय की दिनचर्या और समय, शिक्षकों के नाम, वर्दी आदि जैसी जानकारियां मांग रहे हैं। परामर्श में कहा गया है कि विद्यालयों और कॉलेजों से अनुरोध किया जाता है कि इस संबंध में शिक्षकों व छात्रों को जागरुक बनाएं। परामर्श में कहा गया है कि इस तरह के संदेश अन्य नंबरों से भी आ रहे हैं। परामर्श के मुताबिक, विद्यार्थियों के परिजन को संदिग्ध कॉल के बारे में सतर्क रहना होगा।

ADVERTISEMENT

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜