पाकिस्तान NSA ने कहा : तालिबान को दुनिया मान्यता दे वरना दोहराया जा सकता है 9/11!

ADVERTISEMENT

पाकिस्तान NSA ने कहा : तालिबान को दुनिया मान्यता दे वरना दोहराया जा सकता है 9/11!
social share
google news

पाकिस्तान और तालिबान दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. अफ़ग़ानिस्तान में कब्जा करने के बाद तालिबान को पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने समर्थन दिया. अब पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) मोईद यूसुफ ने एक बड़ा और धमकाने वाला बयान दिया है.

दरअसल, ब्रिटेन के फेमस अख़बार संडे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में मोईद ने कहा है कि - पाकिस्तान चाहता है कि दुनिया के देश जल्द से जल्द अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार को मान्यता दें.

अगर ऐसा नहीं हुआ तो दुनिया के सामने एक और 9/11 का खतरा है. 9/11 यानी अमेरिका में साल 2001 में 11 सितंबर को वर्ल्ड ट्रेड टावर और पेंटागन पर हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए ये धमकी दी गई.

ADVERTISEMENT

पाकिस्तानी NSA बयान से पलटे, पत्रकार ने कहा, हम नहीं बदलेंगे

पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के इस तरह के बयान के बाद दुनिया भर में इसका विरोध होने लगा. जिसके बाद अब पाकिस्तान सरकार की तरफ से इस पर सफाई दी गई है. ये कहा गया है कि मोईद यूसुफ ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया था.

ADVERTISEMENT

इसके साथ ही पाकिस्तान सरकार की तरफ से ब्रिटेन के मीडिया हाउस को ऐसे बयान को तत्काल हटाने के लिए कहा गया है. लेकिन संडे टाइम्स की पत्रकार ने अपने ट्वीट में लिखा है कि पाकिस्तान अधिकारी के बयान का मेरे पास सबूत है. इसलिए खबर में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.

ADVERTISEMENT

28 अगस्त को संडे टाइम्स में आई न्यूज

ब्रिटिश अखबार ‘संडे टाइम्स’ की पत्रकार क्रिस्टीना लैम्ब (Christina Lamb) ने कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का इंटरव्यू लिया था. इसी दौरान एक सवाल के जवाब में पाकिस्तानी NSA ने कहा था कि, अगर दुनिया और खासतौर पर पश्चिमी देश अफगानिस्तान में तालिबान की नई सरकार को तत्काल मान्यता नहीं देते हैं तो इससे एक और 9/11 का खतरा है. इस बयान को क्रिस्टीना लैम्ब ने 28 अगस्त को संडे टाइम्स में पब्लिश किया था.

इस शीर्षक से आई थी ख़बर

संडे टाइम्स में शीर्षक Work with the Taliban or repeat the horror of the 1990s , West Told नाम से ये ख़बर आई थी. इस खबर को लिखने वाली पत्रकार क्रिस्टीना लैम्ब को कई अवॉर्ड भी मिल चुके हैं. अभी वे संडे टाइम्स में इंटरनेशनल अफेयर्स की इंचार्ज और चीफ कॉरेस्पॉन्डेंट हैं.

इस खबर क बाद ही मामले ने तूल पकड़ लिया. इसके अलावा, ये भी आशंका जताई जाने लगी कि जिस तरह से काबुल में आतंकी हमले और विवाद चल रहा है उससे आने वाले दिनों में दुनिया के कई देशों में बड़े खतरे भी उत्पन्न हो सकते हैं.

रेडियो पाकिस्तान ने किया खंडन

इस बयान के तूल पकड़ने के बाद पाकिस्तानी अधिकारी यूसुफ तुरंत सफाई देने लगे. उनके ऑफिस की तरफ से जारी किए गए एक बयान को रेडियो पाकिस्तान (RADIO PAKISTAN) में कहा गया है कि, मोईद के बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है. उन्होंने इस बयान से साफ इनकार किया है. उन्होंने सिर्फ ये कहा था कि तालिबान के साथ मिलकर काम करने की जरूरत है.

अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर 1990 के दशक जैसे हालात पैदा हो सकते हैं. इसलिए इस बयान को जारी करते हुए संडे टाइम्स की तरफ से पब्लिश न्यूज को हटाने के लिए भी कहा गया है. हालांकि, क्रिस्टीना ने खुद ही बयान जारी करते हुए कहा है कि उनके पास पूरे रिकॉर्ड हैं इसलिए ये खबर नहीं हटाई जाएगी. लिहाजा, ये खबर अभी भी पब्लिश है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜