Viral Video: वीडियो में दिखे पाकिस्तान के 'स्मार्ट' लुटेरे, 'वहां' हाथ डालकर निकल लिए पैसे
वायरल वीडियो में लूट की वारदात, पाकिस्तान में लूट, बैंक के सामने लूट, हेलमेट वाले लुटेरे, Read more crime news in Hindi, Crime news India and Viral video (वायरल वीडियो) on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान के 'स्मार्ट लुटेरे'
WORLD CRIME NEWS:हमारे पड़ोसी पाकिस्तान में लूट की एक ऐसी वारदात इस वक़्त सोशल मीडिया पर छाई हुई है कि लोग उसे देखकर जमकर तफरीह ले रहे हैं। हालांकि उसे देखकर ये अंदाज़ा नहीं लग सका कि ये पाकिस्तान के किस शहर और शहर के किस इलाक़े की वारदात है। मगर जो भी है बड़ी ही दिलचस्प है।
असल में लूट की वो वारदात एक बैंक के ऐन दरवाजे पर अंजाम दी गई। और वो भी एग्जीक्यूटिव टाइप के चोरों के ज़रिए। जी हां CCTV में जो कुछ दिखा उसे देखकर तो यही कहा जा सकता है कि पाकिस्तान के उन लुटेरों ने ऐसा लगता है कि आम लुटेरों की रस्म से कुछ हटकर लूट की वारदात अंजाम दी।
ADVERTISEMENT
ऐसे अंजाम दी हैरतअंगेज़ लूट
LATEST CRIME NEWS: असल में हुआ ये कि एक बैंक के बाहर एक सफेद रंग की कार आकर रुकी। कार से एक जनाब उतरे और बड़ी ही तसल्ली से सीधे बैंक की तरफ चल देते हैं, बैंक के दरवाजे के क़रीब पहुँचे ही थे कि तभी उनका पीछा करते हुए आ रहे दो बाइक पर तीन सवारों ने उन्हें बैंक के गेट पर ही रोक लिया। दो बाइक सवार हेलमेट पहने हुए थे। जबकि उनमें से एक ने हरे रंग की टोपी और काला चश्मा लगा रखा था। लेकिन उसी ने अपने हाथ में एक तमंचा भी थामा हुआ था।
ADVERTISEMENT
वो दोनों लपककर सीधे उन साहब के पास पहुँच गए और उन्हें लगभग घेर सा लिया। तभी एक दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार बदमाश वहां पहुँच गया। वो भी हेलमेट पहने हुए था। लेकिन बाइक सवारों में से एक उन साहब के पास पहुँचकर सीधा उनके सामने बैठ ही गया और उनके मोज़ों की तलाशी लेने लगा।
ADVERTISEMENT
एग्जीक्यूटिव स्टाइल के लुटेरे
CRIME IN PAKISTAN IN HINDI:उधर जो बाइक सवार पहले उन साहब के पास पहुँचे थे उन लोगों ने उनका पर्स अपने कब्ज़े में लेकर उसकी खाना तलाशी ले ली थी। मोजे की तलाशी के दौरान बाइक सवार लुटेरों को कुछ मिल गया। वो उनसे झपटने के बाद वो बाइक सवार जिस तरह से आए थे, उसी तरह बाइक पर सवार होकर वापस लौट गए।
और हां जाते जाते बदमाश उन जनाब का खाली पर्स लौटाना नहीं भूले। इस लूट में जिस बात ने सभी को चौंकाया वो था लुटेरों का ड्रेस कोड और उनका लूट का तरीक़ा।
सीसीटीवी की तस्वीरों में लूट की इस पूरी वारदात को देखने के बाद यही अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि जिन लोगों ने लूट की वारदात अंजाम दी उन्हें पहले से ही पता था कि उनका शिकार असल में पैसे कहां और कैसे रखता है। लिहाजा आते ही सीधा अटेक ही मोज़े पर किया था।
क्रीज़दार कपड़ों वाले क्रिमिनर
SMART LOOT IN HINDI: दूसरा सबसे दिलचस्प पहलू ये भी है कि बाइक सवार लुटेरे आमतौर पर दिखने वाले दूसरे लुटेरों की तरह नहीं दिख रहे थे, बल्कि ऐसा लग रहा था कि वो किसी बैंक या किसी डॉट कॉम में काम करने वाले एग्जीक्यूटिव ज़्यादा लग रहे थे। सभी लुटेरों के बदन पर अच्छे साफ सुधरे और क्रीजदार कपड़े थे। बस चेहरा छुपाने के लिए उन सभी ने काले हेलमेट लगा रखे थे।
बहरहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी इन तस्वीरों के बाद अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि इस मामले में पुलिस ने क्या किया।
ADVERTISEMENT