पाकिस्तान : पंजाब प्रांत के जुलूस में बम विस्फोट, 3 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल
Pakistan bomb blast news update
ADVERTISEMENT
Bomb Blast in Pakistan : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक जुलूस में बम ब्लास्ट हुआ. इस धमाके में 3 लोगों की मौत और 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि पंजाब प्रांत के बहावलनगर (Bahawalnagar) में शिया समुदाय के जुलूस में ये धमाका हुआ.
इस घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई. बताया जा रहा है कि कई लोग तो भगदड़ में घायल हुए हैं. इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन राहत-बचाव कार्य काफी धीमा होने की वजह से कई लोगों को सड़क किनारे ही बैठकर काफी देर तक इंतजार करना पड़ा.
#BREAKING: 5 killed and 41 injured in a bomb explosion on Ashura procession of innocent Shia mourners in Bahawal Nagar of Punjab in Pakistan. Blast happened two hours ago yet there isn’t much reportage in Pakistan media. Instructions to ignore a Shia tragedy? pic.twitter.com/ScEXBngBPV
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) August 19, 2021
इस घटना को लेकर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर लापरवाही की शिकायत भी की है. फिलहाल, जहां बम धमाका हुआ वहां के पूरे हिस्से को घेर लिया गया है. पाकिस्तान पुलिस पूरे इलाके में छानबीन कर रही है. पुलिस को आशंका है कि शिया समुदाय को निशाना बनाया गया है.
ADVERTISEMENT
इस इलाके के चश्मदीदों ने कहा कि शहर में धमाके के बाद से तनाव बढ़ गया है. क्योंकि शिया समुदाय पर जानबूझकर निशाना बनाया गया है. चश्मदीद ने बताया है कि विस्फोट उस समय हुआ जब जुलूस मुहाजिर कॉलोनी नामक भीड़भाड़ वाले इलाके से गुजर रहा था. ऐसे में जुलूस के अलावा कॉलोनी में रहने वाले लोग भी घायल हुए.
ADVERTISEMENT