Pakistan Bomb Blast : पाकिस्तान के ग्वादर शहर में बम धमाका

ADVERTISEMENT

Pakistan Bomb Blast : पाकिस्तान के ग्वादर शहर में बम धमाका
social share
google news

Pakistan Bomb Blast News : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के ग्वादर शहर में बम ब्लास्ट की खबर आई है. इस धमाके में चीन के 8 इंजीनियरों की मौत होने की सूचना है. हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि इस घटना के पीछे तहरीक ए तालिबान का हाथ हो सकता है. लेकिन अभी तक तालिबान ने भी इसे लेकर कोई बयान नहीं जारी किया है.

पाकिस्तान से आई जानकारी के मुताबिक, बलूचिस्तान के ग्वादर में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था. इसके निर्माण में चीनी इंजीनियर जुटे थे. दरअसल, ग्वादर में सड़क का निर्माण का प्रोजेक्ट चीन के पास है. बताया जा रहा है कि उसी दौरान एक जोरदार धमाका हुआ. जिसमें चीनी नागरिकों की मौत हो गई. इस हादसे में दो मासूम बच्चों की मौत की भी सूचना है. लेकिन अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है.

इससे पहले 19 अगस्त को पाकिस्तान (Pakistan) के सिंध प्रांत में भी एक बम धमाका हुआ था. ये धमाका तब हुआ था जब शिया (Shia) समुदाय के लोग जुलूस निकाल रहे थे. इस हमले में 3 लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜