ओडिशा ममिता मेहेर मर्डर : स्कूल मैनेजमेंट हेड गोविंद साहू के सेक्स रैकेट के अलावा ये राज़ भी जानती थी टीचर, पढ़ें इनसाइड स्टोरी
Odisha teacher Mamita Meher murder case: sex racket of school management head Govind Sahu, Mamita also knew this secret
ADVERTISEMENT
Odisha Mamita Meher Murder Case Investigation : जिस स्कूल में बच्चों को नैतिकता का पाठ पढ़ाया जाता था उसी स्कूल का मैनेजमेंट प्रमुख महिला स्टाफ का यौन शोषण करता था. कोई महिला इसका विरोध भी नहीं कर पाती थी. उसकी वजह के बारे में दावा किया जा रहा है कि आरोपी स्कूल मैनेजमेंट प्रमुख का सूबे के एक मंत्री से गहरा लिंक होना.
लेकिन, उस मैनेजमेंट प्रमुख की काली करतूत के बारे में जब उसी स्कूल में पढ़ाने वाली इंग्लिश टीचर को जानकारी हुई तब उन्होंने विरोध करने का फैसला ले लिया. इन पर भी दूसरी महिला स्टाफ के जैसे ही दबाव बनाया गया. धमकी दी गई लेकिन ये महिला टीचर डरी नहीं. इन्होंने हार नहीं मानी. और मैनेजमेंट हेड को बेनकाब करने का फैसला ले लिया. और यही बात आरोपी को नागवार गुजरी. आखिरकार इसका बदला लिया और महिला टीचर को मौत के घाट उतार दिया.
ओडिशा के बालांगिर की घटना
ADVERTISEMENT
Odisha Teacher Mamita Meher Murder Case : ये सनसनीखेज घटना है ओडिशा के बालांगिर जिले की. महिला टीचर का नाम ममिता मेहेर था. वो बालांगिर जिले के तुरीकेला इलाके में रहती थी. वो कालाहंडी जिले के महालिंग एरिया के सनशाइन इंग्लिश स्कूल में टीचर थी. स्कूल में इंग्लिश पढ़ाती थी. अचानक वो 8 अक्टूबर को लापता हो गई. इसके बाद उसकी तलाश शुरू हुई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.
परिवारवालों ने बताया कि स्कूल के ही एक व्यक्ति से उन्हें जानकारी मिली थी कि स्कूल के मैनेजमेंट कमेटी का प्रेसिडेंट गोविंद साहू (Govind Sahu) महिलाओं को झांसे में लेकर उनका यौन शोषण करता है. दावा ये भी किया गया कि वो सेक्स रैकेट भी चलाता है.
ADVERTISEMENT
परिवारवालों का आरोप है कि ममिता को गोविंद साहू ने ही काम के सिलसिले में फोन कर बुलाया था. ममिता कुछ दूर तक तो बस से आई थी. इसके बाद आरोपी गोविंद साहू ने उसे अपनी कार में बातचीत के बहाने बुला लिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी से मिलने के बाद ही वो लापता हो गईं. उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गया था. परिवार के लोगों का दावा है कि गोविंद साहू स्कूल की महिला कर्मचारियों का यौन शोषण करता है. शारीरिक संबंध बनाने के लिए भी मजबूर करता है.
ADVERTISEMENT
इस दावे की पुष्टि परिवार के लोगों ने एक ऑडियो के जरिए भी दी. जिसमें स्कूल से जुड़े एक व्यक्ति ने ममिता मेहेर के लापता होने के बारे में बताया था कि इस घटना में स्कूल मैनेजमेंट प्रेजिडेंट गोविंद साहू का ही हाथ है. क्योंकि वो महिलाओं को झांसे में लेकर उनका यौन शोषण कराता है. उसी के खिलाफ ममिता सवाल उठाती थी.
Prime accused in sindhikela ps case has been apprehended.
— SP Balangir ( Odisha ) (@spbalangir) October 19, 2021
He absconded from Police custody earlier.@DGPOdisha pic.twitter.com/jlbj9wFEXn
इसलिए उसे अपने साथ ले गया था. इस मामले को तूल पकड़ने पर ओडिशा पुलिस ने 17 अक्टूबर की रात में ही आरोपी गोविंद साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी. लेकिन वो बाथरूम जाने के बहाने पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. इसके बाद स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू किया. जिसके बाद आनन-फानन में तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करना पड़ा और फरार हुए आरोपी पर 1 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया.
19 अक्टूबर को महिला टीचर का मिला शव
Odisha Crime News : इस बीच, 19 अक्टूबर को महालिंग आचलिक कॉलेज परिसर में स्टेडियम कॉम्प्लेक्स बनाने का काम चल रहा था. उसी दौरान वहां के लोगों को एक युवती का अधजला सड़ा-गला शव मिला. शव के पास से सोने की चेन, पायल और पर्स मिला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. ममिता मेहेर के परिजनों को भी बुलाया गया.
चेन, पायल और पर्स देखते ही घरवाले रोने लगे. उन्होंने मृत युवती की पहचान ममिता मेहेर के रूप में की. इसके बाद तो वहां हंगामा मच गया. लोगों ने गोविंद साहू के लिंक राज्य के एक मंत्री दिब्य शंकर मिश्रा से जोड़ते हुए दावा किया कि वो भी स्कूल में आते रहते थे.
गोविंद के इस लिंक की वजह से लड़कियां उसके खिलाफ आवाज उठाने से डरतीं थीं. इसके बाद जब मामला तूल पकड़ा तो पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी. इसके बाद फरार गोविंद साहू को तलाशते हुए पुलिस ने उसे एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार कर लिया. इसकी गिरफ्तारी के बाद धीरे-धीरे पूरी घटना का खुलासा हुआ.
गोविंद साहू के दो अफेयर का खुलासा करने वाली थी मेहेर
Crime News : डीआईजी रेंज दीपक कुमार ने स्थानीय मीडिया को बताया कि ममिता मेहेर को ये भी पता चल गया था कि आरोपी गोविंद साहू के दो अलग-अलग जगहों पर अफेयर चल रहे हैं. दोनों अफेयर के बारे में जानकारी होने से आरोपी उसे धमकी देता रहता था. इसके अलावा लड़कियों के शोषण के बारे में भी कुछ जानकारी मिली थी. जिसे वो सबके सामने लाने वाली थी.
इसीलिए 8 अक्टूबर को कुछ जरूरी बात करने के बहाने आरोपी गोविंद साहू ने उसे अपनी कार में बैठा लिया. इसके बाद उसी में गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी. इसके बाद उसने अंडरस्ट्रक्शन साइट पर ले जाकर उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए दो लोगों की मदद भी ली थी.
इसमें जेसीबी ड्राइवर पुष्कर भोई और एक अन्य के जरिए शव को लकड़ी और पुराने टायर में आग लगाकर जलाने का भी प्रयास किया था. अब पुलिस ने इस मामले में गोविंद साहू के अलावा जेसीबी ड्राइवर पुष्कर और स्कूल के क्लर्क गुप्तेश्वर को भी गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी अब पुलिस के सामने गोविंद के खिलाफ गवाही देने को भी तैयार हो गए हैं
Shocker again in #Odisha. Nexus between Criminals & corrupt BJD leaders led to murder of a young Mamita Meher, School Principal.She raised voiceagainst sex racket.Crime against women in Odisha is rising, while ruling party washes these over PR stunts.@NCWIndia#JusticeForMamita pic.twitter.com/16VgzzzDbL
— BJP Mahila Morcha (@BJPMahilaMorcha) October 19, 2021
मामले को लेकर राज्य में विरोध, राजनीति भी गरमाई
Crime News : इस सनसनीखेज मामले में ओडिशा की बीजेडी नवीन पटनायक की सरकार के खिलाफ खूब आवाज उठाई जा रही है. राज्य में कई जगह लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. दरअसल, इस केस में विपक्षी पार्टी के नेता गंभीर सवाल उठा रहे हैं. इसमें राज्य के एक मंत्री का नाम आरोपी गोविंद साहू को संरक्षण देने के लिए सामने आया है. इस मंत्री का नाम है दिब्य शंकर मिश्रा.
दिब्य शंकर और आरोपी गोविंद साहू दोनों की एक साथ वाली कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर आईं हैं. ये दावा किया जा रहा है कि दिब्य शंकर मिश्रा ने उस स्कूल के एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया था जहां की ये घटना है. इस घटना को लेकर कांग्रेस के विधायक संतोष सिंह सलूजा ने तो मंत्री दिब्य शंकर मिश्रा के इस्तीफे की मांग कर डाली है.
मेडल का क़त्ल : जिस महिला खिलाड़ी पर अफ़ग़ान में था नाज, तालिबानियों ने उसका ही काटा सिर, जानें पूरा मामलामां और दो बेटियों का दर्दनाक क़त्ल, टूटी चूड़ियों और सुसाइड नोट ने ऐसे दिया क़ातिल का सुराग़ADVERTISEMENT