Odisha News: ओडिशा के कालाहांडी में नक्सली ठिकाने का भंडाफोड़
Odisha News: ओडिशा के कालाहांडी में नक्सली (Naxalite) ठिकाने का भंडाफोड़
ADVERTISEMENT
Odisha News: ओडिशा के कालाहांडी (Kalahandi) जिले में पुलिस ने माओवादियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ कर भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद (Arms & ammunition ) जब्त किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक यह कार्रवाई पिछले बृहस्पतिवार को भवानीपटना उप-मंडल के मदनपुर रामपुर ब्लॉक में ओडिशा पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और जिला स्वयंसेवी बल द्वारा एक नक्सल शिविर का भंडाफोड़ करने के बाद हुई। पुलिस ने माओवादियों के ठिकाने से दो अत्याधुनिक विस्फोटक उपकरण (आईईडी) और डेटोनेटर बरामद किए हैं। पुलिस ने इलाके में वरिष्ठ माओवादी नेताओं की मौजूदगी का संदेह होने पर अभियान तेज कर दिया था।
पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक मुंडामुस्का संरक्षित वन क्षेत्र में शनिवार को तलाशी अभियान के दौरान माओवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया। पुलिस अधीक्षक अभिलाष जी ने बताया कि ठिकाने से 22 कारतूस एवं गोला बारूद के अलावा कई हथियार जब्त किए गए हैं।
ADVERTISEMENT