माओवादियों का खुला चैलेंज ! 'जहां दिखे पुलिसवाले, मार दो गोली'

ADVERTISEMENT

माओवादियों  का खुला चैलेंज ! 'जहां दिखे पुलिसवाले, मार दो गोली'
social share
google news

ODISHA NAXAL NEWS : ओडिशा के कई गांवों में माओवादियों ने स्थानीय लोगों को पुलिस के खिलाफ खड़ा करने का प्रयास किया है। माओवादियों ने अपील की है कि पुलिस अधिकारियों पर हमला किया जाए।

पोस्टर वार

दरअसल मंगलवार को ओडिशा के कंधमाल जिले के कई गांवों में माओवादियों द्वारा लगाए गए पोस्टर देखे गए। पोस्टर में लिखा हुआ था कि स्थानीय लोग जंगल जाने से बचें क्योंकि वहां पर बम फिट किए गए हैं और बारूदी सुरंग बना दी गई हैं। अब ये धमकी सिर्फ यहीं तक नहीं रुकी है।

ADVERTISEMENT

पोस्टर में कहा गया है कि हर उस पुलिस अधिकारी को रोका जाए जो भांग के पौधों को नष्ट करने के लिए जंगल आते हैं। पोस्टर के अंत में यहां तक कह दिया है कि सुरक्षाबल कई मौकों पर महिलाओं संग दुर्व्यवहार करते हैं, उनका टॉर्चर करते हैं।

इन पोस्टर को लगाने की जिम्मेदारी भाकपा (माओवादी) के कंधमाल-कालाहांडी-बौध-नयागढ़ (केकेबीएन) डिवीजन ने ले रखी है। ऐसे में एसडीपीओ रहगबेंद्र ने अपनी टीम संग जांच शुरू कर दी है। एक तरफ लोगों को समझाया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ पोस्टर लगाने वाले लोगों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

ADVERTISEMENT

वैसे ये कोई पहली बार नहीं है जब लोगों को इस तरह पुलिस बल के खिलाफ ही भड़काने का प्रयास हुआ हो। इससे पहले भी कभी धमकी तो कभी पोस्टरों के जरिए लोगों के मन में खौफ पैदा करने का काम हुआ है।

ADVERTISEMENT

लेकिन पुलिस की तरफ से दोनों माओवादी और नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। हाल ही में पुलिस ने नक्सल के टॉप कमांडर शंकर को मौत के घाट उतार दिया था। दो दिन पहले हुए एनकाउंटर के दौरान उसे गोली लगी थी और उसने दम तोड़ दिया था।

40 साल से वॉन्टेड ,1 करोड़ का इनाम, 70 केस; जानें कैसे गिरफ्त में आया नक्सल कमांडर 'बूढ़ा'

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜