तालिबानियों ने अफ़ग़ानिस्तान के एक पत्रकार की हत्या, सूचना से सनसनी
Now is the time to teach a lesson to the Taliban! Another journalist killed in Taliban
ADVERTISEMENT
तालिबान ने फिर ली पत्रकार की जान। सोशल मीडिया और कई न्यूज एजेंसियों ने ये दावा किया है. हालांकि, इसकी पूरी तरह से पुष्टि नहीं हुई है. ये पत्रकार टोलो न्यूज के लिए काम कर रहे थे. इससे पहले तालिबान ने भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी को भी मार दिया था।
TOLO news के मुताबिक, जियार याद ( Ziar Yad) और उनके कैमरामैन साथी को तालिबान ने पहले पीटा। वे लोग अफगान में गरीबी और बेरोजगारी पर रिपोर्टिंग कर रहे थे। ये लोग काबुल में हाजी याकूब चौराहा के पास रिपोर्टिंग कर रहे थे। जब वे लोग फोटोज क्लिक कर रहे थे तब तालिबान के लोग उनके पास आए और उनका फोन छीन लिया। फिर दोनों को हथियारों से पीटा। जिससे बाद में जियार को मौत हो गई।
ADVERTISEMENT