अब ब्रिटेन कर सकता है आतंकी संगठन ISIS-K पर एयर स्ट्राइक : मीडिया रिपोर्ट

ADVERTISEMENT

अब ब्रिटेन कर सकता है आतंकी संगठन ISIS-K पर एयर स्ट्राइक : मीडिया रिपोर्ट
social share
google news

अब ब्रिटेन अफ़ग़ानिस्तान में इस्लामिक स्टेट-ख़ुरासान (ISIS-K) के ठिकानों पर अटैक कर सकता है. कुछ मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि ब्रिटेन के सैन्य अधिकारियों ने एयर स्ट्राइक करने की तैयारी भी की है. इस संबंध में ये भी बताया जा रहा है कि अफ़ग़ानिस्तान में 2 हजार से ज्यादा ISIS खुरासान के लड़ाके मौजूद हैं. ऐसे में इनसे ख़तरा बना हुआ है.

एक रिपोर्ट में ये दावा है कि ब्रिटेन के वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल सर माइक विंग्सटन ने बताया कि ब्रिटेन ISIS-K के खिलाफ कार्रवाई में शामिल हो सकता है. इस बयान से पहले एयर चीफ मार्शल ने काबुल एयरपोर्ट पर हुए हमले पर शोक व्यक्त किया.

उन्होंने कहा कि इस दुख के वक़्त में ब्रिटेन सभी सहयोगी देशों के साथ खड़ा है. जिस संगठन ने मुश्किल वक़्त में काबुल में धमाके किए उस आतंकी संगठन को ख़त्म करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.

ADVERTISEMENT

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन सरकार के अफसरों ने एयर स्ट्राइक के लिए लॉजिस्टिक्स की जांच भी की है. इस दौरान रॉयल एयर फोर्स (RAF) के लड़ाकू विमान के टारगेट, रिफ्यूलिंग और बेस की स्थिति का मुआयना किया है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜