UP ELECTION 2022: गौतमबुद्ध नगर में 'खेला' शुरू होने से पहले ही 'रंगबाज़ों' को 'रेड कार्ड'
नोएडा पुलिस ने रंगबाज़ों को अल्टीमेटम दिया, बदमाशों को रेड कार्ड, चुनाव मैदान से बाहर, बदमाशों की पहचान, फ्लैग मार्च, UP ELECTION 22, LATEST CRIME IN NOIDA, READ MORE CRIME NEWS IN CRIME TAK
ADVERTISEMENT
UP ELECTION 2022
* 'रेड कार्ड' देकर पुलिस ने कहा, "अगर गड़बड़ी की तो अंदर जाओगे.."
* ज़िले में 5000 बदमाशों की पहचान, 1500 'छंटे हुओं' को मिला 'रेड कार्ड'
* नोएडा में पुलिस और BSF का फ़्लैग मार्च, 202 पोलिंग सेंटर्स हैं सेंसेटिव
फुटबॉल में तो रेड कार्ड फाऊल यानी ख़तरनाक तरीक़े से खेलने पर ही थमाया जाता है, लेकिन गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) पुलिस ने असली खेल शुरू होने से पहले ही चुनावी रंगबाज़ों को रेड कार्ड थमा कर ग्राउंड से बाहर जाने का अल्टीमेटम दे दिया है.
छटे हुए गुंडों को 'रेड कार्ड' का मतलब खुला 'अल्टीमेटम'
ADVERTISEMENT
UP ELECTION 2022: ये रेड कार्ड कहता है, "बेटा.. तुम पर हमारी नज़र है. अगर तुमने चुनावी खेला बिगाड़ने की ज़रा भी कोशिश की, तो ऐसे अंदर जाओगे कि फिर बाहर आना मुश्किल हो जाएगा..." बहरहाल, ये तो हुई मज़ाकिया लहजे वाली बात.
खरी-खरी ख़बर ये है कि गौतम बुद्ध नगर की पुलिस ने पूरे ज़िले में 5000 ऐसे चेहरों की पहचान की है, जिनका ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा नहीं है और उसने सीआरपीसी की धाराओं के तहत इनमें से क़रीब 1500 लोगों को बाक़ायदा नोटिस थमा कर ये कह दिया है कि अगर उन्होंने किसी भी बूथ पर या पोलिंग स्टेशन पर लोगों को डराने-धमकाने या फिर किसी और तरीक़े से उन्हें किसी को वोट देने-दिलाने या देने से रोकने-रुकवाने की कोशिश की, तो उन पर सख़्त क़ानूनी कार्रवाई होगी.
ADVERTISEMENT
ख़ाकी के ख़ौफ़ में हैं छटे हुए गुंडे
ADVERTISEMENT
UP ELECTION 2022: इसे आप पुलिस की ओर से बदमाशों को दिया गया अल्टीमेटम समझ सकते हैं.
वैसे बदमाश कितना भी बड़ा हो, पुलिस का ख़ौफ़ तो रहता ही है. फिर अपने योगी बाबा की पुलिस जिस तरीक़े से काम करती है, उससे ख़ौफ़ कुछ ज़्यादा ही रहता है.
यही वजह है कि कई बदमाश तो ये रेड कार्ड रिसीव करने के लिए भी पुलिस के सामने नहीं फटके और वर्दीवालों को उसका रेड कार्ड उसके दरवाज़े पर चिपका कर ही वापस लौटना पड़ा. इस रेड कार्ड वाली कैटेगरी में छुटभैये बदमाशों से लेकर इलाक़े के हिस्ट्रीशीटर तक सभी शुमार हैं.
वर्दी करेगी 'फ्लैग मार्च', गुंडे करेंगे कदमताल
UP ELECTION 2022: पुलिस ने कहा है कि वो चुनाव से पहले 20-20 हज़ार रुपये के का बॉन्ड भरवा कर भी ऐसे लोगों को पाबंद कर रही है, ताकि इलाक़े में अमन पर ग्रहण ना लगे. चुनाव सही तरीक़े से हों.
ज़िले में पहले ही सीआरपीसी की धारा 144 लगा दी गई है. इस गौतमबुद्ध नगर ज़िले में तीन विधान सभा क्षेत्र आते हैं-- नोएडा, दादरी और जेवर. ज़िले में कुल 16, 23,545 वोटर्स हैं.
इनमें 6,90,231 नोएडा में, 5,86,889 दादरी में और 3,86,425 जेवर में हैं. पूरे ज़िले में 1754 पोलिंग बूथ हैं, जबकि 552 पोलिंग स्टेशन हैं और सरकारी बही खातों में इनमें से 202 पोलिंग सेंटर्स संवेदनशील कैटेगरी में आते हैं.
यानी जहां गड़बड़ी का ख़तरा बना रहता है. कुछ ऐसे ही पोलिंग सेंटर्स पर मंडराते ख़तरे, क्रिमिनल टाइप के लोगों की हरकतों और ऐसी ही दूसरी बातों पर ग़ौर करते हुए गौतमबुद्ध नगर में पुलिस ने बीएसएफ़ के साथ मिल कर फ़्लैग मार्च की शुरुआत कर दी है. ताकि लोगों में भरोसा और बदमाशों में ख़ौफ़ पैदा हो.
ADVERTISEMENT