Haryana Crime: फरीदाबाद में कार सवार बदमाशों का आतंक, सरेआम फायरिंग कर 25 साल के युवक की हत्या

ADVERTISEMENT

Haryana Crime: फरीदाबाद में कार सवार बदमाशों का आतंक, सरेआम फायरिंग कर 25 साल के युवक की हत्या
social share
google news

फरीदाबाद से सचिन गौड़ की रिपोर्ट

Faridabad Crime News: फरीदाबाद में घर से बाहर निकले युवक (Youth) की गोलियों से भूनकर हत्या (Murder) कर दी गई। ये मामला फरीदाबाद के छायसा इलाके का है। जब युवक घर से बाहर अपने दो भतीजों के साथ बैठा था, तभी घर के बाहर कार से आए हमलावरों (Attacker) ने उसकी हत्या (Murder) कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

वहीं पुलिस अधिकारी अब जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रहे हैं। ग्रामीणों ने हत्या के विरोध में बाजार बंद कर दिया। गांव छायंसा में आज सुबह 6:30 बजे घर से बाहर घूमने के लिए निकले एक युवक राहुल के ऊपर हमलावरों ने फायरिंग शुरु कर दी।

ADVERTISEMENT

पुलिस के मुताबिक हमलावर कार में सवार होकर आए थे और उन्होंने राहुल पर फायरिंग कर दीा फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने राहुल को अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और फिर फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच शुरू कर दी गई। पुलिस अफसरों ने ग्रामीणों के बयान लिए हैं ताकि कत्ल का कोई सुराग मिल सके और पता चल सके कि आखिर हत्या की वजह क्या हो सकती है। वही ग्रामीणों ने सरेआम गांव के बीच में बदमाशों द्वारा की गई हत्या को लेकर भारी रोष बना हुआ है।

ADVERTISEMENT

इस हत्याकांड के विरोध में इलाके के लोगों ने बाजार भी बंद करवा दिए। पुलिस अफसरों का कहना है कि शुरुआती जांच में यह मामला आपसी रंजिश का लग रहा है हालांकि युवक के माता-पिता वैष्णो देवी गए हैं उनके आने के बाद ही सभी चीजें साफ होगी।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜