तालिबान ने दी मसूद को सबसे बड़ी चोट, नहीं रहे NRF के प्रवक्ता फहीम दश्ती

ADVERTISEMENT

तालिबान ने दी मसूद को सबसे बड़ी चोट, नहीं रहे NRF के प्रवक्ता फहीम दश्ती
social share
google news

अफगानिस्तान में तालिबान कब्जे के साथ ही, एक मात्र पंजशीर प्रांत उसकी पकड़ से दूर बचा है. लेकिन 5 सितंबर की रात पंजशीर के हर समर्थक के लिए एक मातम का रात बन कर आई. मातम जिसने अब तक रूस और अमेरिका जैसी महाशक्तियों से अजय रहे पंजशीर को एक गहरा झटका दे दिया.

दरअसल अफगानिस्तान की पंजशीर घाटी में पाकिस्तान ने फिर एक बार नापाक हरकत की है. हाल में आई रिपोर्टस के अनुसार पंजशीर में पाक एयरफोर्स ने ड्रोन के जरिए हवाई हमला किया है. हमले के बाद से ही तालिबान यह दावा कर रहा है कि उसने पंजशीर घाटी पर कब्जा कर लिया है.

इतना ही नहीं पाकिस्तान वायुसेना द्वारा किये गए ड्रोन अटैक में National Resistance Front के प्रवक्ता और अहमद मसूद के सबसे भरोसेमंद इंसानों में से एक, फहीम दश्ती की मौत हो गई.

ADVERTISEMENT

इस बात की जानकारी देते हुए अफगानिस्तान के सांमगन राज्य के पूर्व सांसद ने अपने ट्वीटर एकांउट पर लिखा की पंजशीर में पाकिस्तानी की वायुसेना ने ड्रोन के जरिए हमला किया है.

साथ ही अफगानिस्तान मीडिया ने भी इस बात की पुष्टि की, घाटी में लड़ाई के दौरान ही दश्ती की मौत हो गई. इसके साथ ही नेशनल रेसिसटेंट फंट्र के फेसबुक पेज में भी दश्ती की मौत की जानकारी दी गई.

ADVERTISEMENT

बता दें की फहीम दश्ती एक शांति प्रिय शख़्स थे जिन्होंने कहा था कि हमारा उद्देश्य तालिबान से लड़ाई करना नहीं है. हमारे प्रयास तालिबान से शांति वार्ता और उन्हें एक साथ लाने का हैं.

ADVERTISEMENT

यही बात हाल में सूबे यानी पंजशीर के प्रमुख अहमद मसूद ने भी कही थी यदि तालिबान पंजशीर और में अपने लड़ाई को समाप्त करेगा तो हम उससे शांती के साथ बात करेंगे.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜