शूटर नमनवीर बराड़ ने की आत्महत्या
National लेवल के शूटर नमनवीर बराड़ ने 13 सितंबर को अपने ही घर पर खुद को गोली मारकर suicide किया, Get all the latest crime news in Hindi, crime stories and more on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
नेशनल लेवल के शूटर नमनवीर बराड़ सोमवार यानी कि 13 सितंबर को मोहाली में अपने घर में मरे हुए मिले। जानकारी के मुताबिक बराड़ ने अपने सेक्टर-71 स्थित घर पर ही खुद को गोली मारी है। जैसे ही परिवार को पता चला उन्होंने तुरंत पुलिस को खबर किया। पुलिस की टीम बरार को असप्ताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने परिवार वालों से बात की तो पता चला कि नमनवीर रोज की तरह रात को खाकर सोने चले गए . सुबह गोली चलने की आवाज सुनाई दी जिसके बाद उन्होंने जाकर देखा तो फर्श पर नमनवीर की खून से लथपथ लाश पड़ी थी. यकीन नहीं हो रहा कि नमनवीर कुछ ऐसा भी कर सकते हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मौके से अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिली है. वो नमन वीर सिंह का अपना ही घर है. 28 वर्षीय युवा खिलाड़ी नमन सिंह बराड़ के साथ हुई घटना के बाद से ही घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ इकट्ठी हो गई. नमन को देखने के लिए आने-जाने वालों का तांता लग गया. इनमे पंजाब हरियाणा के कई खिलाड़ी भी खबर सुनकर मौके पर पहुंचे.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि कि नमन इंटरनेशनल लेवल के शूटर थे. नमन वीर सिंह बराड़ ने इसी साल (मार्च 2021) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में निशानेबाजी विश्व कप के में हिस्सा भी लिया था, जिसमें वे न्यूनतम योग्यता स्कोर (एमक्यूएस) वर्ग में चतुर्थ पायदान पर रहे थे. इससे पहले वे सन् 2015 में दक्षिण कोरिया के ग्वांगजू में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के ‘डबल-ट्रैप शूटिंग’ इवेंट में कांस्य पदक भी हासिल करके लौटे थे.
होनहार खिलाड़ी की मौत की जांच में पुलिस पूरी तरह जुटी है. पुलिस की मानी जाए, तो पहली नजर में मामला सुसाइड का ही लगता है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो सकता है.“फिलहाल अभी तक कोई फाउलप्ले” नजर नहीं आ रहा है. मौ
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT