बिजनौर में नेशनल खो-खो खिलाड़ी की रेप के बाद हत्या, चुन्नी से गला घोंटा, दांत भी टूटे मिले
National Kho-Kho player murdered after rape in Bijnor, dead body found on railway line
ADVERTISEMENT
National Kho-Kho player murdered after rape in Bijnor : यूपी के बिजनौर से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां नेशनल स्तर पर खो-खो खेल चुकी खिलाड़ी की हत्या कर दी गई. मौके से मिले साक्ष्यों के आधार पर रेप (Rape) की भी आशंका जताई गई है. इस घटना को लेकर रेलवे पुलिस ने रेप-हत्या का मामला दर्ज किया है.
इस सनसनीखेज घटना के बाद भी बिजनैर की लोकल पुलिस और जीआरपी के बीच घंटों देर तक सीमा विवाद रहा. आखिरकार सीनियर पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद जीआरपी ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की.
मृत खो-खो खिलाड़ी की उम्र करीब 24 साल थी. बताया जा रहा है कि पूर्व खिलाड़ी शुक्रवार दोपहर घर से निकल कर एक इंटर कॉलेज में इंटरव्यू देने के लिए गई थी. उसके बाद वो शाम तक घर नहीं लौटी. घरवालों ने काफी खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.
ADVERTISEMENT
पुराने रेल डिब्बों के बीच मिला शव
इस बीच लड़की के जान पहचान के ही एक शख्स ने परिजनों को सूचना दी कि रेल डिब्बों के बीच उसका शव पड़ा है. इस सूचना के बाद आनन-फानन में लोग वहां पहुंचे. और पुलिस को सूचना दी.
ADVERTISEMENT
इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि नेशनल खिलाड़ी रह चुकी युवती की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या की गई है. लड़की का एक दांत भी टूटा हुआ था जो मुंह में ही फंसा मिला. उसके अलावा लड़की की हालत देखकर साफ पता चला कि उसके साथ दरिंदगी भी हुई है. इस घटना में 1 से ज्यादा आरोपियों के शामिल होने की आशंका है.
ADVERTISEMENT
साल 2016 में लिया था नेशनल खेल में हिस्सा
बताया जा रहा है कि मृत युवती ने साल 2016 में महाराष्ट्र में आयोजित खो-खो की नेशनल स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. वो बिहार राज्य में हुई कई प्रतियोगिता खेल चुकी है. इसके अलावा कई कॉलेज स्तर की प्रतिष्ठित प्रतियोगिताएं जीत चुकी थी.
10 सितंबर की सुबह करीब साढ़े 11 बजे घर से निकली थी लेकिन शाम में उसका शव मिला. बताया जा रहा है कि शव पर कई जगह चोट के निशान भी मिले हैं. फिलहाल पुलिस अधिकारियों की टीम मामले की जांच कर रही है. आसपास के एरिया के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है. पुलिस को आशंका है कि किसी जान-पहचान के शख्स ने धोखे में लेकर इस वारदात को अंजाम दिया है.
48 घंटे तक 12 दरिंदों ने किया गैंगरेप, 14 साल की इस किशोरी की आपबीती सुन निकल आएंगे आंसूADVERTISEMENT