UP Election Results 2022: कैराना में चला जेल में बंद नाहिद हसन का सिक्का, मृगांका सिंह को इतने हजार वोट से हराया

ADVERTISEMENT

UP Election Results 2022: कैराना में चला जेल में बंद नाहिद हसन का सिक्का, मृगांका सिंह को इतने हजार...
social share
google news

UP Election Results 2022 Kairana : सबसे विवादास्पद सपा उम्मीदवारों में से एक, नाहिद हसन कैराना सीट से जीते, मृगांका सिंह को 25199 वोट से दी शिकस्त. यूपी समेत पांच राज्यों में आज चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हुई थी.

शुरू में कैराना से सपा प्रत्याशी नाहिद हसन पर भारतीय जनता पार्टी लगातार हमलावर रही, लेकिन बीजेपी की यह चाल कारगर होती नहीं दिख रही है. आखिर में सपा उम्मीदवार और जेल में बंद नाहिद हसन की जीत हुई.

ALSO READ : नाहिद हसन और मृगांका सिंह का परिवार कभी एक ही खाप का हिस्सा था

नाहिद का जन्म एक राजनीतिक परिवार में हुआ था

ADVERTISEMENT

नाहिद हसन के पिता चौधरी मुनव्वर हसन की शादी 1986 में सहारनपुर की बेगम तबस्सुम से हुई थी। नाहिद अपने घर में बड़े हैं. उनकी एक छोटी बहन चौधरी इकरा हसन है, जो 2021 में लंदन से इंटरनेशनल लॉ की पढ़ाई करके लौटी थी.

मुस्लिम गुर्जर परिवार में जहां 34 वर्षीय नाहिद हसन का जन्म हुआ था, राजनीति ने उन्हें पहले ही दस्तक दे दी थी. नाहिद हसन के दादा चौधरी अख्तर हसन 1984 में कैराना लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर सांसद बने थे. वे नगर पालिका के अध्यक्ष भी थे. चौधरी अख्तर की विरासत को नाहिद के पिता चौधरी मुनव्वर हसन ने आगे बढ़ाया.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜