मसूरी में प्रेमी की हत्या कर होटल कमरे में छुपा दी थी लाश, कुदरत ने प्रेमी के नाम का बनवाया था टैटू, शादी से मना करने पर किया कत्ल

ADVERTISEMENT

मसूरी में प्रेमी की हत्या कर होटल कमरे में छुपा दी थी लाश, कुदरत ने प्रेमी के नाम का बनवाया था टैटू...
Mussoorie Hotel murder Mystery
social share
google news

Mussoorie Hotel murder Mystery : मसूरी की हसीन वादियों के बीच होटल में एक युवक के मर्डर को उसकी प्रेमिका ने ही अंजाम दिया था. वही प्रेमिका जिसने अपने हाथ पर प्रेमी का नाम तक गुदवा लिया था. लेकिन जब प्रेमी ने अलग-अलग धर्म का हवाला देकर शादी से इनकार कर दिया तब उन्हीं हाथों से उस प्रेमी का कत्ल कर दिया. इस हत्याकांड में प्रेमिका का साथ उसके भाई ने दिया. दोनों ने मिलकर होम स्टे यानी उसी होटल के कमरे में प्रेमी का कत्ल किया और उसकी लाश को बेड में छुपाकर भाग निकले थे. अब मसूरी पुलिस ने दोनों कातिल भाई बहन को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है.  

कुदरत और अबदुल्ला ने कपिल को मारा

Crime Murder : गिरफ्तार आरोपी प्रेमिका का नाम कुदरत है और उसके भाई का नाम अब्दुल्ला है. जिस युवक की हत्या हुई उसका नाम कपिल था. दरअसल, मसूरी पुलिस को 10 सितंबर रविवार के दिन सूचना मिली कि भट्टा गाँव में स्थित होटल के रूम में एक युवक की लाश खून से लथपथ पड़ी है. जांच करने पर मरने वाले की पहचान रुड़की निवासी कपिल चौधरी के रूप में हुई. उम्र करीब 24 साल थी. इसके पिता यूपी पुलिस में दारोगा के पद पर तैनात है. होटल कर्मचारियों से पूछताछ में पता चला कि वहां पर सिर्फ कपिल का आइडेंटिटी कार्ड लिया गया था. उसके साथ आई लड़की और उसके साथी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. लड़के की लाश भी बेड में मिली थी. गला कटा हुआ था. पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तब उसके प्रेम कहानी की जानकारी मिली.  

2 साल से था प्रेम संबंध था, लड़के के नाम का टैटू भी बनवाया

Murder Mystery : पुलिस की गिरफ्त में आई कातिल प्रेमिका ने मर्डर के पीछे की कहानी बताई है. लड़की कुदरत ने पुलिस को बताया कि दो साल पहले वो दिल्ली में रहती थी. वहीं पर उसकी पहचान कपिल चौधरी से हुई थी. फिर दोनों में प्यार हो गया. दोनों ने कई तरह की कसमें खाई. दोनों में अच्छे रिलेशन थे.  इस वजह से खुशी में लड़की ने अपने प्रेमी के नाम का हाथ पर टैटू भी बनवा लिया था. लेकिन जब शादी करने की फाइनल बात आई तो कपिल चौधरी मुकर गया. उसने साफ कह दिया कि कुदरत तुम मुस्लिम धर्म से हो. मैं शादी नहीं कर सकता.   

ADVERTISEMENT

कुदरत ने पहले कपिल को अपने घर पर सलमान बताया था 

Girlfriend Killed Lover: पुलिस की जांच में पता चला है कि कुदरत ने पहले अपने घर पर कपिल चौधरी से शादी करने के लिए बात की थी. लेकिन उसका हिंदू नाम नहीं बताया था. बल्कि कुदरत ने अपने घर पर कपिल का नाम सलमान बताया था. लेकिन कपिल ने जब सीधे शादी करने से मना कर दिया तब उसने 2 साल पुरानी प्रेम कहानी की जानकारी अपने भाई अब्दुल्ला को दी. कुदरत हर हाल में कपिल से शादी करना चाहती थी. लेकिन उसने जब बार-बार मना किया तो उसके कत्ल की साजिश रच डाली.   

हरिद्वार घूमने के बहाने बुलाया फिर मसूरी पहुंचे और किया कत्ल 

Crime News : पुलिस ने बताया कि कपिल के साथ कुदरत घूमने निकली थी. इनकी प्लानिंग पहले हरिद्वार जाने की थी. साथ में कुदरत का भाई भी था. तीनों कपिल की गाड़ी से ही मसूरी पहुंचे और वहीं होटल में रात में रुक गए. होटल के कमरे में कुदरत ने फिर से कपिल से शादी की बात की. लेकिन वो नहीं तैयार हुआ. इसके बाद रात में जब कपिल सो गया तब कुदरत और अब्दुल्ला ने कपिल की गला रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद उसकी लाश को बेड में छुपाकर कपिल की गाड़ी से ही फरार हो गए थे.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜