मज़ाक मज़ाक में बढ़ गई बात, सगे भतीजे ने ताऊ को उतारा मौत के घाट, होली से पहले जली चिता

ADVERTISEMENT

मज़ाक मज़ाक में बढ़ गई बात, सगे भतीजे ने ताऊ को उतारा मौत के घाट, होली से पहले जली चिता
social share
google news

सोनीपत से पवन राठी की रिपोर्ट

LATEST CRIME NEWS : सोनीपत के कोट मोहल्ला इलाक़े में एक बुज़ुर्ग शख्स की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। हत्या करने का इल्ज़ाम उसी मरने वाले शख्स के भतीजे पर लगा। और ये वारदात बस मामूली सी गाली को लेकर इतनी भयानक हो गई। त्योहार के वक़्त में जिस वक़्त सारा खानदान मिलकर एक जगह खुशियां बांटता है, कोट मोहल्ला का वो परिवार कई भागों में बंटकर इस नई परेशानी से निजात पाने की कोशिश कर रहा है।

हुआ यूं कि कोट मोहल्ला में रहने वाले अमित के पिता राकेश और अमित के चचेरे भाई रोहित के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई थी। और देखते ही देखते बात का बतंगड़ बन गया। जैसे तैसे घरवालों ने बीच बचाव करके मामले को रफ़ा दफ़ा कर दिया और दोनों को एक दूसरे से अलग कर दिया।

ADVERTISEMENT

लोहे के रॉड से पीट पीटकर मार डाला

LATEST CRIME NEWS : उस वक्त तो बात टल गई। लेकिन देर रात को रोहित अपने पिता सत्यवान को साथ लेकर आया। उसके हाथ में लोहे का रॉड भी था। आते ही उसने सबसे पहले राकेश के बेटे अमित को धमकी देते हुए कहा कि उसे हाथा पायी का मज़ा चखाता है। डर के मारे अमित ने तो अपने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। लेकिन थोड़ी ही देर में उसे अपने पिता राकेश की चीखने की आवाज़ छत वाले कमरे से आने लगी।

ADVERTISEMENT

अमित ने ऊपर जाकर देखा तो रोहित और उसके पिता सत्यवान दोनों लोहे की रॉड से राकेश के सिर पर वार कर रहे हैं। अमित को वहां आता देखकर वो दोनों छत की दीवार को फांदकर वहां से भाग निकले। उसके बाद अमित और परिवार के दूसरे लोग ज़ख़्मी राकेश को लेकर अस्पताल पहुँचे तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ADVERTISEMENT

इसके बाद अमित ने अपने चचेरे भाई रोहित और चाचा सत्यवान के ख़िलाफ़ हत्या का मुक़दमा दर्ज करवा दिया है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜