13 साल की बेटी की हत्या... पैरोल पर बाहर आकर रची खुद के कत्ल की साजिश, ये बनाया था प्लान

ADVERTISEMENT

13 साल की बेटी की हत्या... पैरोल पर बाहर आकर रची खुद के कत्ल की साजिश, ये बनाया था प्लान
social share
google news

Ghaziabad Murder Case: अपनी बेटी की हत्या के मामले में जेल में बंद एक आरोपी ने सजा से बचने के लिए खुद की हत्या की साजिश (Self Murder) रच डाली. उसने पैरोल पर जेल से बाहर आकर एक व्यक्ति को अपने कपड़े पहनाकर उसकी हत्या कर दी और शव को कुचलकर जला दिया. उसने पत्नी से कह दिया कि लाश की शिनाख्त उसके पति के रूप में करे. पुलिस इस मामले में काफी समय तक उलझी रही, लेकिन जब पुलिस ने उसकी पत्नी से सख्ती से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया. गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) ने किया है. पुलिस ने पति और पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल 20 नवंबर को लोनी इलाके के एक खाली प्लॉट में एक अज्ञात शख्स की लाश मिली थी. लाश अधजली थी और चेहरा बुरी तरह से कुचला हुआ था. पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया और आसपास के लोगों से पूछताछ करनी शुरू की. छानबीन के दौरान दिल्ली के करावल नगर इलाके की रहने वाली एक महिला अनुपमा ने लाश की शिनाख्त अपने पति के तौर पर की. उसने कहा कि उसके पति का नाम सुदेश था

प्रोफाइल खंगाली तब हुआ मामले का खुलासा

ADVERTISEMENT

पुलिस ने अनुपमा के बयान के बाद हत्या का मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले. मृतक सुदेश की कॉल डिटेल्स खंगाली गई, इसके साथ ही साथ उसकी प्रोफाइल भी खंगाली गई. इस दौरान पता चला कि सुदेश ने अपनी 13 साल की बेटी वंशिका की हत्या की थी. वह जेल में बंद था. अभी हाल ही में जेल से पैरोल पर छूटकर आया है. इस जानकारी के बाद गाजियाबाद पुलिस ने एक बार फिर अनुपमा को बुलाया और कड़ाई से पूछताछ करनी शुरू की.

ये है दुनिया का सबसे खूंखार सीरियल किलर, 200 महिलाओं का कर चुका है कत्ल, हत्या की बताई अजीबोगरीब वजह

पूछताछ में अनुपमा ने जो खुलासा किया, उसे सुनकर पुलिस के होश उड़ गए. पुलिस ने खाली प्लॉट में मिली लाश के बाद सुदेश की हत्या के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया. लेकिन इसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ. दरअसल कातिल कोई और नहीं, बल्कि खुद सुदेश ही था. वही सुदेश जिसकी हत्या की जांच पुलिस कर रही थी. जिसकी लाश खाली प्लॉट में मिली थी, जिसने अपनी हत्या की साजिश रची. इसके लिए एक दूसरे शख्स का कत्ल कर दिया

ADVERTISEMENT

सुदेश ने पूछताछ के बताया कि साल 2018 में गलत चाल चलन की वजह से उसने अपनी 13 साल की बेटी की हत्या कर दी थी. इस मामले में वो जेल में बंद था. जेल के बाकी कैदियों ने उससे कहा कि इस केस में तो उसे सजा हो जाएगी. सुदेश सजा की बात सुनकर सोचता रहा कि ऐसे तो पूरी जिंदगी जेल में कट जाएगी, तभी उसने जेल में एक साजिश रची और फिर पैरोल पर बाहर आ गया.

ADVERTISEMENT

पत्नी से कहाः पुलिस से कहना कि मेरे पति की लाश है

सुदेश ने पत्नी से कहा कि जब पुलिस पूछेगी कि तुम्हें हत्या की जानकारी कैसे नहीं मिली तो तुम कह देना कि मैं नीचे थी. मरम्मत की आवाज की वजह से मुझे जानकारी नहीं लगी. पुलिस ने पूछताछ के आधार पर सुदेश और उसकी पत्नी अनुपमा को गिरफ्तार कर लिया है. सुदेश जो एक कत्ल की सजा से बचने के लिए अपनी हत्या की साजिश रची, अब वह दो दो कत्ल का आरोपी बन गया.

UP: सुहागरात में पत्नी को खिलाई नशीली दवा, दोस्तों संग मिलकर पति ने किया रेप

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜