मुंबई में निर्भया जैसी घटना में चार्जशीट दाखिल, 25 दिनों से नहीं हुई बात तो गुस्से में की थी दरिंदगी

ADVERTISEMENT

मुंबई में निर्भया जैसी घटना में चार्जशीट दाखिल, 25 दिनों से नहीं हुई बात तो गुस्से में की थी दरिंदग...
social share
google news

Mumbai Police Sakinaka rape Murder case : मुंबई के साकीनाका में दिल्ली के निर्भया जैसी हुई घटना में पुलिस ने चार्जशीट दायर कर दी है. इस घटना में दरिंदगी से रेप के बाद महिला की हत्या कर दी गई थी. पुलिस की तरफ से दाखिल चार्जशीट करीब 350 पन्नों की है. चार्जशीट के मुताबिक, पीड़िता पर बेरहमी से हमला किया गया था. पुलिस ने ये चार्जशीट 18 दिनों के अंदर कोर्ट में दायर की है.

आरोपी व पीड़िता दोनों एक दूसरे को जानते थे

चार्जशीट के मुताबिक, आरोपी और पीड़िता दोनों एक दूसरे को जानते थे. बताया जाता है कि आरोपी पीड़ित महिला से काफी नाराज था. दरअसल, पैसों को लेकर दोनों में कुछ विवाद था. इसके अलावा भी कुछ मनमुटाव थे.

ADVERTISEMENT

जिस पर पीड़िता ने वादा किया था वो उसे लौटा देगी. लेकिन किसी कारणवश वो वादा पूरी नहीं कर पाई. इसके अलावा, पिछले 25 दिनों से आरोपी पीड़िता से बात करना चाहता था लेकिन पीड़ित महिला से वो संपर्क नहीं हो पा रहा था.

इसलिए आरोपी गुस्से में था

ADVERTISEMENT

इस वजह से पिछले काफी समय से एक दूसरे से मुलाकात भी नहीं हो पाई. इस वजह से आरोपी का गुस्सा बढ़ता गया. लिहाजा, घटना वाले दिन जब उसकी मुलाकात पीड़िता से हुई तो गुस्से में उसने उस पर हमला कर दिया.

ADVERTISEMENT

उसी दौरान हमला करते हुए आरोपी ने लोहे की रॉड उस महिला के प्राइवेट पार्ट में डाल दी थी. रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने ये रॉड इतनी तेजी से डाली थी कि महिला के आंते भी बाहर निकल आईं थीं.

इस चार्जशीट के मुताबिक, पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल करने वाले चौकीदार का बयान भी दर्ज किया गया है. इसके अलावा, आरोपी और पीड़िता को एक साथ देखने वाले एक डॉक्टर को भी चार्जशीट में अहम गवाह बनाया गया है.

मुंबई में महिला से रेप के बाद हुई हत्या से अनाथ हुईं दो बेटियां, उनका ये दर्द आपको रूला देगा

10 सितंबर की रात हुई थी घटना

बता दें कि निर्भया जैसी ये घटना 10 सितंबर की रात में हुई थी. 10 सितंबर की ही रात में तकरीबन 3:30 बजे कंट्रोल रूम में घटना की सूचना मिली थी. सूचना के दौरान ये बताया गया था कि साकीनाका के खैरानी रोड पर खून से लथपथ 32 वर्षीय एक महिला बेहोशी की हालत में पड़ी हुई है.

इसके बाद पुलिस ने उस महिला को रजवाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया था. उसी दौरान जांच में पता चला था कि महिला से दुष्कर्म करने के बाद उसके प्राइवेट पार्ट में रॉड डाल दी गई थी. जिससे महिला बुरी तरह लहूलुहान हो गई थी. इलाज के दौरान महिला की 11 सितंबर को मौत हो गई थी. इस मामले में 45 वर्षीय आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इस महिला की दो बच्चियां भी हैं जो अभी अपनी नानी के साथ हैं.

मुंबई में निर्भया जैसी घटना : युवती से रेप के बाद प्राइवेट पार्ट में डाली रॉड, हालत नाजुकपोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से कानपुर की युवती से दरिंदगी का सबूत आया सामने, घटना जानकर रूह कांप जाएगी मासूम से दरिंदगी : 7 साल की बच्ची से रेप, हत्या कर प्राइवेट पार्ट को जला दिया

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜