Mumbai : आधी रात में बेटा बना कसाई, मां की गला घोंट की हत्या, बेरोजगार बेटे को मां देती थी ताने

ADVERTISEMENT

Mumbai : आधी रात में बेटा बना कसाई, मां की गला घोंट की हत्या, बेरोजगार बेटे को मां देती थी ताने
murder : मुंबई में मां की हत्या
social share
google news

Mumbai Thane News (PTI) : महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक युवक ने मामूली कहासुनी के बाद अपनी 46 वर्षीय मां की हत्या कर दी। असल में उसकी मां बेरोजगारी को लेकर बेटे को ताने देती थी. इसलिए नाराज बेटे ने गला दबाकर मर्डर कर दिया। ये घटना 28 अक्टूबर की है। पुलिस ने यह जानकारी दी। तुर्भे पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना कोपरी गांव के एक अपार्टमेंट में हुई और हत्या के आरोप में रूपचंद रहमान शेख (21) नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बेटे की बेरोजगारी पर देती थी ताने तो मार डाला

Murder News : अधिकारी के मुताबिक, सलमा उर्फ जहांआरा खातून अपार्टमेंट में अपने बेटे के साथ रहती थी और शेख की बेरोजगारी को लेकर दोनों के बीच अक्सर कहासुनी होती थी। उन्होंने बताया कि ऐसी ही एक कहासुनी के बाद आरोपी ने गुस्से में आकर देर रात करीब डेढ़ बजे अपनी मां की गला घोंटकर हत्या कर दी। अधिकारी के अनुसार, पुलिस को सतर्क कर दिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृत महिला की बेटी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है।

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜