Mumbai News : CBI ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के सहयोगियों से की पूछताछ
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के सहयोगियों से सीबीआई की पूछताछ mumbai news CBI starts interrogation of acquaintances of former Home Minister anil deshmukh
ADVERTISEMENT
मुंबई, नौ फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले की जांच कर रहे केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने यहां के ऑर्थर रोड जेल में बंद देशमुख के सहयोगियों संजीव पलांदे और कुंदन शिंदे के बयान दर्ज किए।
एक अधिकारी ने बुधवार को यह जनकारी दी। पलांदे देशमुख के निजी सचिव और शिंदे उनके सहायक के तौर पर सेवाएं दे चुके हैं। अधिकारी ने कहा कि पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में सीबीआई की एक टीम सोमवार से दोनों से पूछताछ कर रही है और बृहस्पतिवार को भी उनके बयान दर्ज करेगी।
देशमुख के खिलाफ धनशोधन मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पलांदे और शिंदे को गिरफ्तार किया था। वे फिलहाल न्यायिक हिरासत में आर्थर रोड जेल में बंद हैं।
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने आरोप लगाए थे कि देशमुख ने रेस्तरां और बार से प्रति माह सौ करोड़ रुपए वसूलने को कहा था। देशमुख ने इन आरोपों को खरिज किया था। सीबीआई ने बंबई उच्च न्यायालय के आदेश के बाद देशमुख के खिलाफ प्रारंभिक जांच के उपरांत प्राथमिकी दर्ज की थी।
ADVERTISEMENT