Mumbai Fire : मुंबई की कमला सोसायटी में भीषण आग से 7 की मौत, कई झुलसे, आग पर काबू
Mumbai Fire News : मुंबई की कमला सोसायटी में भीषण आग से अब तक 7 की मौत, कई झुलसे Mumbai kamala society fire update news
ADVERTISEMENT
Mumbai Fire News Update : मुंबई के एक इमारत में लगी भीषण आग से 7 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में जान गंवाने वालों में 2 बुजुर्ग भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि 15 से ज्यादा लोग झुलसे हैं. आगजनी की ये घटना कमला सोसायटी में हुई. ये सोसायटी भाटिया अस्पताल के पास ही है. करीब 2 घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया. ये हादसा शनिवार सुबह हुआ.
Our city Mumbai,being destroyed in front of us-
— AMRUTA FADNAVIS (@fadnavis_amruta) January 22, 2022
We die in our homes bcoz of improper high rise infra,
We die in hospitals bcoz of unattended safety norms in government hospitals,
We die in road accidents on roads which are full of pits & chaos,
Who is responsible ?#MumbaiFire pic.twitter.com/L92NL9LNLQ
बताया जा रहा है कि कमला सासोयाटी (Mumbai Kamala Fire) 20 मंजिला है. इसमें पहले 15वें फ्लोर पर आग लगी. इसके बाद आग की लपटें बढ़तीं हुईं 18वें फ्लोर तक पहुंच गईं. इमारत में रहने वालों ने कहा कि आग लगते ही पूरी बिल्डिंग धुएं से भर गई. लोगों ने बताया कि 90 से ज्यादा लोग किसी तरह तो बाहर निकल आए लेकिन काफी लोग फंस भी गए.
मौके पर 21 फायर इंजन और 7 जंबो टैंकर्स लगाए गए हैं. आग लगने की सूचना पुलिस को शनिवार 22 जनवरी की सुबह 7.28 बजे मिली थी. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आ रही है.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने बताया कि आग की सूचना के बाद मौके पर आकर 19 लोगों को रेस्क्यू किया गया. हालांकि, अभी तक 7 लोगों की मौत की खबर है. आग में झुलसे लोगों को पास के ही भाटिया अस्पताल, नायर और कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ADVERTISEMENT