मुंबई में ट्रेनी एयरहोस्टेस रुपल ओगरे का मर्डर, सोसायटी के क्लीनर ने गला काटा, कुछ दिन पहले हुआ था दोनों में विवाद
mumbai crime News : मुंबई में रायपुर की ट्रेनी एयर होस्टेस रुपल ओगरे का सनसनीखेज मर्डर (Rupal Ogrey Murder). 24 घंटे में कत्ल का आरोपी क्लीनर अरेस्ट.
ADVERTISEMENT
Mumbai Trainee Airhostess Murder : मुंबई के पवई में एक ट्रेनी एयरहोस्टस की सनसनीखेज तरीके से हत्या कर दी गई. 25 साल की एयर होस्टेस रूपल ओगरे (Rupal Ogrey) की चाकू से गला काटकर हत्या की गई. एयर होस्टेस रूपल ओगरे मूलरूप से छत्तीसगढ़ के रायपुर (Rupal Ogrey Raipur) की रहने वाली थी. इसी साल अप्रैल में वो रायपुर से मुंबई रहने आई थी. मुंबई के पवई एरिया की एक सोसायटी NG कॉम्पलेक्स में अपनी बहन और उसके बॉयफ्रेंड के साथ रहती थी. इस एयरहोस्टेस की हत्या रविवार यानी 3 सितंबर को फ्लैट में हुई थी. इस घटना का 12 घंटे में ही मुंबई पुलिस ने खुलासा करते हुए उसी सोसायटी के एक क्लीनर को अरेस्ट किया है. असल में इसी क्लीनर से कुछ दिन पहले ही एयरहोस्टेस की कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद से आरोपी क्लीनर बदला लेना चाहता था. पुलिस का दावा है कि उसी आरोपी ने एयरहोस्टस मर्डर को अंजाम दिया है.
बहन और उसका दोस्त 8 दिन पहले ही घर गए थे
Air Hostess Rupal Ogrey Murder : पुलिस की जांच में पता चला कि ट्रेनी एयरहोस्टेस रूपल ओगरे की बहन और उसका दोस्त दोनों 8 दिन पहले ही फ्लैट से अपने घर चले गए थे. इस दौरान रूपल ओगरे फ्लैट में अकेली थी. 3 सितंबर रविवार को सुबह रुपल ओगरे की अपने घर पर बात हुई थी. लेकिन कुछ घंटे बाद ही जब उसे दोबारा कॉल किया तो उसने कोई जवाब नहीं दिया. परिवार के दूसरे लोगों ने भी फोन किया तो फिर भी संपर्क नहीं हुआ.
इससे परेशान होकर मुंबई में रहने वाली रुपल की एक दोस्त को घरवालों ने फोन कर फ्लैट पर भेजा. वहां पहुंचने पर पता चला कि फ्लैट अंदर से बंद है और बार-बार डोरबेल बजाने पर भी दरवाजा नहीं खुल रहा है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा के लॉक को तोड़कर अंदर घुसी तो रूपल की खून से लथपथ लाश मिली थी. उसके गले को किसी धारदार हथियार से काटा गया था. इसके बाद मुंबई पुलिस की 4 टीमों ने सोसायटी के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की.
ADVERTISEMENT
कौन थी एयरहोस्टेस रूपल ओगरे
Who was Rupal Ogrey : एयर होस्टेस रूपल ओगरे मूलरूप से छत्तीसगढ़ के रायपुर की रहने वाली थी. ये रुपल रायपुर के राजेंद्र नगर की रहने वलाली थी. वो काफी समय से एयर होस्टेस की तैयारी कर रही थी. इसी साल अप्रैल 2023 में उसका मुंबई में सेलेक्शन हुआ था. उसके बाद से वो मुंबई में अपनी बहन के फ्लैट में रहने लगी थी. लेकिन अब उसकी मौत हो चुकी है.
40 साल के क्लीनर ने किया रूपल का मर्डर
Rupal Ogrey Murder News : जिस सोसायटी में रूपल ओगरे रहती थी उसी सोसायटी के 40 साल के क्लीनर विक्रम अटवाल को मर्डर के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. विक्रम अटवाल इसी सोसायटी में काफी समय से काम कर रहा है. कुछ दिन पहले क्लीनर की रूपल से किसी बात को लेकर बहस हुई थी. जिसके बाद रुपल ने उसे फटकार लगाई थी. इसी के बाद विक्रम काफी गुस्से में था और बदला लेना चाहता था. बताया जा रहा है कि विक्रम अटवाल ने जब रूपल पर हमला किया तब एयर होस्टेस ने भी अपना बचाव किया था. इसमें बीच बचाव के दौरान आरोपी विक्रम के हाथ में भी चाकू से चोट लगी थी.जिस वजह से आरोपी भी चोटिल मिला और पुलिस को बड़ा सुराग मिल गया.
ADVERTISEMENT
आरोपी कातिल की बीवी भी उसी सोसायटी में करती है काम
Mumbai Rupal Ogrey Murder मुंबई पुलिस के जोन 10 के डीसीपी दत्ता नलवाडे ने कहा, "हमने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर एक निजी हाउसकीपिंग फर्म में क्लीनर के रूप में काम करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हम हत्या और इसके पीछे के मकसद के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उससे आगे की पूछताछ कर रहे हैं. आरोपी विक्रम अटवाल की पत्नी जो उसी इमारत में हाउसकीपर के रूप में काम करती है. पुलिस उस से भी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए पूछताछ कर रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT