एक लावारिस लाश से खुला डबल मर्डर का राज, गुलनाज ने करण से की लव मैरिज तो दोनों के साथ हुआ खूनी खेल
Mumbai Murder in love marriage : गुलनाज ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ करण से की थी शादी. इसलिए लड़की के पिता गोरा खान ने कराया दोहरा मर्डर.
ADVERTISEMENT
मुंबई से दिव्येश सिंह की रिपोर्ट
Mumbai News : मुंबई में एक लाश ने दो कत्ल का राज उगल दिया. असल में जिस युवक की लावारिस लाश मिली थी उसकी जांच में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. असल में इस लड़के का कत्ल लव मैरिज में किया गया था. कातिल कोई और नहीं बल्कि मरने वाले युवक की पत्नी के पिता और उसके भाई ही निकले. असल में लड़की ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर मुस्लिम होते हुए हिंदू लड़के से शादी कर ली थी. बस इसी बात से नाराज होकर लड़की के परिवार ने दोनों की हत्या कर दी और दोनों की लाश को अलग-अलग जगह फेंक दी थी. पुलिस को पहले लड़के की लाश मिली. इस केस को सुलझाया तो आरोपियों से पूछताछ में दूसरी लाश का भी पता मिला. इस तरह पुलिस ने डबल मर्डर केस का खुलासा किया है.
यूपी का रहने वाला था करण, गुलनाज से किया था प्रेम विवाह
Murder In Love Marriage : 14 अक्टूबर को मुंबई के गोवंडी पुलिस स्टेशन एरिया में एक युवक का अज्ञात शव मिला था. मृत व्यक्ति की उम्र 20 से 22 वर्ष के बीच थी. उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. मुंबई पुलिस के जोन-6 के डीसीपी हेमराज राजपूत ने मामले की जांच के लिए दस टीमें बनाईं. जांच टीमों ने मृतक की पहचान 22 साल के करण रमेश चंद्र के रूप में की. ये भी पता चला कि करण रमेश उत्तर प्रदेश का मूल निवासी है. अब इसका क्यों मर्डर हुआ. इसकी जांच शुरू हुई तो पता चला कि इसने हाल में ही लव मैरिज की थी. उसकी पत्नी भी लापता है. इस पड़ताल के दौरान पुलिस ने लड़की के पिता गोरा रईसुद्दीन खान (उम्र 50 वर्ष) से पूछताछ की. पूरी जांच में पता चला कि गोरा खान ही मर्डर का मुख्य आरोपी है.
ADVERTISEMENT
मर्जी के खिलाफ शादी, इसलिए गुलनाज का भी मर्डर
Crime News : पूछताछ और सर्विलांस की मदद से पुलिस ने पता लगाया कि इस घटना में गोरा खान का बेटा सलमान गोरा खान (उम्र 22 साल) और उसके 3 नाबालिग दोस्त शामिल हैं. इनसे गोरा खान की बेटी गुलनाज के बारे में पूछताछ की गई तब पता चला कि उसकी भी हत्या हो चुकी है. गुलनाज ने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ दूसरे धर्म के लड़के करण रमेश से शादी कर ली थी. उन्होंने पिछले साल ही लव मैरिज की थी. मृतक गुलनाज़ के शव को नवी मुंबई में एक सुनसान जगह से बरामद किया गया है. पुलिस का कहना है कि अब तक गोरा रईसुद्दीन खान, उसके बेटे सलमान गोरा खान और इसके दोस्त मोहम्मद कैफ नौशाद खान को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही हत्या में शामिल 3 नाबालिगों को भी हिरासत में लिया गया है.
ADVERTISEMENT