"मैंने तुम्हारी मां और बहन की हत्या कर दी है, पुलिस लेकर आओ और मुझे पकड़वा दो.."
अपनी मौत के बाद दोनों का ख़्याल ना रख पाने के डर से ली जान
ADVERTISEMENT
मुंबई से सौरव वक्तानिया के साथ सुप्रतिम बनर्जी की रिपोर्ट
MUMBAI CRIME NEWS : ज़िंदगी कई बार इंसान को ऐसे मुकाम पर ले आती है कि उसे समझ ही नहीं आता कि क्या सही है और क्या ग़लत? सोमवार की सुबह-सुबह मुंबई में 90 साल के एक बुज़ुर्ग ने अपनी बेटी को फ़ोन पर ये कह कर दहला दिया कि उसने उसकी मां और बहन की हत्या कर दी है.
वो पुलिस लेकर आए और उसे गिरफ़्तार करवा दे. पहले तो बेटी को अपने पिता की बातों पर यकीन ही नहीं हुआ. लेकिन जब पिता ने ज़ोर देकर अपनी बातें दोहराई और वो भागी-भागी अपने पापा के पास पहुंची, तो सच्चाई जानकर कांप उठी.
ADVERTISEMENT
बुजुर्ग ने गला रेत कर ली बीवी-बेटी की जान
लेकिन बुजुर्ग पुरुषोत्तम ने तब तक घर का दरवाज़ा नहीं खोला, जब तक उसकी बेटी ने पुलिस नहीं बुलाई। दरवाज़ा खुलने के बाद जब लोगों ने घर का मंज़र देख कर कांप उठे. अंदर सचमुच उसकी 89 साल की मां 55 साल की बहन की लाश पड़ी थी. दोनों का गला रेता हुआ था.
ADVERTISEMENT
प्यार करता था, इसलिए मार डाला!
ADVERTISEMENT
ये वाकया मुंबई के जोगेश्वरी इलाक़े का है. पुलिस ने दोहरे क़त्ल के जुर्म में 90 साल के पुरुषोत्तम गंधोक को गिरफ़्तार कर लिया है. असल में पुरुषोत्तम की 55 साल की बेटी मानसिक रुप से विक्षिप्त यानी ज़ेहनी तौर पर थोड़ी कमज़ोर थी.
जबकि उसकी बीवी भी अक्सर बीमार रहती थी. इसलिए पुरुषोत्तम को अपनी बीवी के साथ-साथ बेटी का भी हमेशा भी ख़्याल रखना पड़ता था. वो अक्सर सोचता था कि उसकी मौत के बाद इन दोनों का ख़्याल कौन रखेगा? और बस इसी एक सोच ने उसके हाथों ये दोनों क़त्ल करवा दिया.
रात पर लाशों के साथ सोता रहा 'क़ातिल'
6 जनवरी की रात को उसने एक-एक कर अपनी बीवी और बेटी की चाकू से गला रेत कर जान ले ली. हद तो ये रही कि उस रोज़ रात को वो दोनों लाशों के साथ ही सोता रहा और अगले रोज़ सुबह उसने अपनी दूसरी बेटी को फ़ोन कर इस वारदात की जानकारी दी.
ADVERTISEMENT