Mumbai INS Ranvir Blast : मुंबई के युद्धपोत रणवीर में धमाका, 3 जवान शहीद, कई घायल
मुंबई में INS रणवीर में ब्लास्ट, 3 जवान शहीद, कई घायल Mumbai INS Ranvir Blast news read latest crime news on crime tak website
ADVERTISEMENT
Mumbai INS Ranvir Blast News : मुंबई के एक युद्धपोत में बड़ा धमाका हुआ. 18 जनवरी की शाम हुए इस धमाके में भारतीय नौसेना के 3 जवानों के शहीद होने की खबर है. इस घटना में कई जवान घायल हुए हैं. जिस युद्धपोत में ये ब्लास्ट हुआ उसका नाम INS रणवीर (INS Ranvir Blast) है.
In an unfortunate incident today at Naval Dockyard Mumbai, 3 naval personnel lost their lives in an explosion in an internal compartment onboard INS Ranvir. Responding immediately, the ship's crew brought the situation under control. There is no major material damage. pic.twitter.com/c9wJUieCCj
— ANI (@ANI) January 18, 2022
भारतीय नौसेना के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है. अधिकारियों ने ये बताया है कि आईएनएस रणवीर नवल डॉकयार्ड (Naval Dockyard Mumbai) में ये हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि ये पूर्वी नौसेना कमान से क्रॉस कॉस्ट ऑपरेशनल तैनाती पर था. यहां से ये अपने बेस पर लौटने वाला था. उसी दौरान अचानक धमाका हुआ.
इस दौरान 3 जवान शहीद हो गए. हालांकि, ब्लास्ट के बाद उस पर नियंत्रण पाया गया. इससे कोई और बड़े नुकसान होने की सूचना नहीं है. इस मामले में जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
ADVERTISEMENT