गैंगरेप का बदला लेने के लिए आतंकियों जैसी साजिश : जिलेटिन-डेटोनेटर के धमाके से की हत्या

ADVERTISEMENT

गैंगरेप का बदला लेने के लिए आतंकियों जैसी साजिश : जिलेटिन-डेटोनेटर के धमाके से की हत्या
social share
google news

MP Ujjain Crime News : सनसनीखेज मर्डर की कई खबरें आपने सुनीं होंगी. लेकिन ऐसी घटना शायद ही पहले कभी आई होगी. दरअसल, एक शख्स ने बदला लेने की नीयत से आतंकियों जैसे धमाका करने की साजिश रच डाली. बीवी के साथ हुए गैंगरेप का बदला लेने के लिए उसने प्रतिबंधित डेटोनेटर और जिलेटिन का इस्तेमाल किया. इसके बाद ऐसी तरकीब निकाली कि उस शख्स के चीथड़े उड़ गए जिसे वो मारना चाहता था.

इस घटना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां की हालत को देखकर दंग रह गई. इसके बाद पुलिस की 3 टीमों ने जांच शुरू की तब पूरी घटना का खुलासा हुआ. दरअसल, ये घटना है मध्य प्रदेश के उज्जैन के रतलाम जिले की.

4 जनवरी को हुई थी धमाके के साथ मौत

ADVERTISEMENT

Crime News in Hindi : वारदात 4 जनवरी को हुई थी. उस दिन रतलाम के रत्तागढ़खेड़ा में लाल सिंह के खेत में जोरदार धमाका हुआ था. मौके पर ही लाल सिंह की मौत हो गई थी. खेत में इतने जोरदार धमाके की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया.

मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने पड़ताल शुरू की. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी गौरव तिवारी ने घटना का खुलासा करने पर 10 हजार रुपये इनाम देने का ऐलान किया. जिससे जांच में तेजी आए.

ADVERTISEMENT

पुलिस ने जांच करते हुए गांव के लोगों से पूछताछ की. ये पता लगाने का प्रयास किया कि लाल सिंह से किसकी दुश्मनी थी. क्योंकि जिस तरह से साजिश रची गई थी उससे साफ था कि उसे मारने वाला किसी भी कीमत पर उसे छोड़ना नहीं चाहता था. क्योंकि इस तरह से धमाका कोई आम बदमाश या सुपारी किलर नहीं करते.

ADVERTISEMENT

इस सुराग से हुआ खुलासा

Crime Story in Hindi : इसी तफ्तीश के दौरान पुलिस को एक सुराग मिला. जिसके बाद जांच आगे बढ़ी. गांव के लोगों से पूछताछ हुई तब पता चला कि उस दिन किसी ने सुरेश लोढ़ा को खेत की तरफ जाते हुए देखा था.

ये सुरेश लोढ़ा वही था जिसने काफी समय पहले थाने में पत्नी के साथ हुए गैंगरेप की शिकायत की थी. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच में गंभीरता लाई. पुलिस ने जब आरोपी सुरेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तब पूरी घटना का खुलासा हुआ.

1 साल पहले हुई थी गैंगरेप की घटना

Gangrape News : आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी पूर्व सरपंच भंवरलाल के घर पर काम करती थी. करीब एक साल पहले उसकी पत्नी के साथ पूर्व सरंपच ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर गैंगरेप किया था. सामूहिक दुष्कर्म में भंवरलाल के साथ काम करने वाला लाल सिंह और दिनेश जाधव भी शामिल था. इस घटना की जानकारी उसकी पत्नी ने दी थी.

तब पीड़ित ने पुलिस से भी शिकायत की थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. उसी समय से वो बदले की भावना में था. इसीलिए 6 महीने पहले पूर्व सरपंच को मारने के लिए भी जिलेटिन और डेटोनेटर लेकर मारने की साजिश रची थी. बताया जाता है कि विस्फोट भी हुआ था लेकिन पूर्व सरपंच बच गया था. इसके बाद आरोपी ने लाल सिंह को मारने की साजिश रची.

मुकेश अंबानी के घर के बाहर भी मिला था डेटोनेटर व जिलेटिन

Crime News : पुलिस ने बताया कि सुरेश का एक जानने वाले बद्रीलाल पाटीदार जिलेटिन और डेटोनेटर बेचता है. दरअसल, जिलेटिन (Gelatin) और डेटोनेटर (Detonator) का इस्तेमाल करने के लिए नियम बनाया गया है. इसे किसी को भी ऐसे बेचा नहीं जा सकता. इसका पूरा बाकयदा रिकॉर्ड मेंटेन किया जाता है. इसकी मदद से कंस्ट्रक्शन साइट या माइनिंग में विस्फोट कराने के लिए किया जाता है.

जिलेटिन और डेटोनेटर दोनों का एक साथ इस्तेमाल करने पर ही धमाका होता है. दोनों के अलग प्रयोग से विस्फोट नहीं होता है. इससे पहले, मुंबई में मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली कार में भी जिलेटिन और डेटोनेटर ही मिले थे. जो काफी समय तक मीडिया में सुर्खियों में रहा था.

लेकिन इस घटना में गलत तरीके से और सांठगांठ करके सुरेश ने बद्रीलाल से डेटोनेटर और जिलेटिन ले लिया और गांव आया.

रात 3 बजे जमीन खोदकर ऐसे लगाए थे विस्फोटक

पुलिस के अनुसार, इस गांव में रात में 2 बजे तक लाइट रहती है. ऐसे में किसान रात में ही खेतों में सिंचाई करते हैं. वारदात से एक दिन पहले भी लाल सिंह और आसपास के लोग रात 2 बजे तक सिंचाई किए थे. इसके बाद घर लौट आए थे.

जांच में पता चला कि सभी के घर लौटने के बाद सुरेश रात में करीब 3 बजे खेत पर पहुंचा था. उसने मोटर के स्टार्टर के नीचे जमीन खोदी और उसी में जिलेटिन की 7 रॉड और 10 डेटोनेटर गाड़ दिए. इसके बाद उसे मोटर के स्टार्टर से तार के जरिए कनेक्ट कर दिया. अब अगले दिन रात में जब लाल सिंह ने जैसे ही मोटर को चलाया तभी उसमें जोरदार विस्फोट हुआ. जिसके बाद मौके पर ही लाल सिंह की मौत हो गई थी.

इस घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी को मंदसौर से गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि इस मामले में बद्रीलाल पाटीदार को भी आरोपी बनाया गया है क्योंकि वो बिना लाइसेंस के डेटोनेटर और जिलेटिन बेच रहा था.

एसपी ने बताया कि सुरेश के घर से जिलेटिन की 5 रॉड व 5 डेटोनेटर भी बरामद किए गए हैं. वहीं, बद्रीलाल पाटीदार के घर से जिलेटिन की 7 रॉड और 10 डेटोनेटर मिले हैं. जिन्हें जब्त कर लिया गया है. जांच में ये भी पता चला कि बद्रीलाल के पास पहले इस विस्फोटक सामग्री को बेचने का लाइसेंस था लेकिन वो भी एक साल पहले ही एक्सपायर यानी खत्म हो गया था.

वहीं, इस घटना में गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अब गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज की है. जिसमें आरोपी पूर्व सरपंच भंवरलाल, दिनेश जाधव और मृतक लाल सिंह का नाम शामिल किया गया है. पुलिस का कहना है कि इस केस की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜