प्रेमी को चर्म रोग हुआ तो प्रेमिका ने शादी से मना किया, फिल्मी स्टाइल में जंगल में बुला किया मर्डर
Panna Lover Murder : पन्ना में प्रेमी को हुआ चर्म रोग तो गर्लफ्रेंड खुशबू ने शादी से किया इनकार, नाराज प्रेमी ने ऐसे की हत्या.
ADVERTISEMENT
पन्ना से दिलीप शर्मा की रिपोर्ट
MP Murder Mystery : मध्य प्रदेश के पन्ना में प्रेमी ने प्रेमिका को फिल्मी स्टाइल में मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद शाहनगर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। लेकिन पुलिस के लंबे हाथ शातिर प्रेमी के ख़ूनी तक पहुंच ही गए। और पन्ना पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल के सलाखों के पीछे पहुंच दिया। पुलिस ने बताया कि प्रेमी प्रेमिका से शादी करना चाह रहा था लेकिन प्रेमिका शादी नहीं करना चाहती थी। लड़के को चर्म रोग भी था जिसे देखकर लड़की किसी भी सूरत में उससे शादी नहीं करना चाहती थी लेकिन वो बार-बार दबाव बना रहा था. इस तरह जब प्रेमिका शादी के लिए नहीं मानी तो जंगल में ले जाकर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। प्रेमिका कोई और नहीं बल्कि संविदा शिक्षक थी। जिसका नाम खुशबू झारिया था। जिसकी नियुक्ति महज एक माह माह पहले 12 सितंबर 2023 को पन्ना जिला मुख्यालय से सौ किलोमीटर दूर शाहनागर विकासखंड के शासकीय प्रथमिक शाला शाहपुर कला मड़ैयन में हुई थी।
13 सितंबर को अचानक खुशबू हो गई थी गायब
Panna Murder Case : खुशबू 13 सितंबर को हर रोज की तरह शाहनगर से अपने स्कूल के लिए निकली थी लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंच सकी थी। और ना ही वह घर वापिस लौटी। जिससे परेशान होकर परिजनों ने तलाश शुरू की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। तब जाकर परिजनों ने शाहनागर थाने में पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू की। लेकिन तीन दिनों तक कोई सुराग नही लगा। बाद में शाहनगर थाना प्रभारी को पता चला कि गुमशुदा खुशबू झारिया की लाश पन्ना-कटनी रोड पर निर्माणाधीन टोलप्लाज़ा के पास रितुआ के जंगल मे करीब 200 मीटर अंदर पड़ी है। जिसकी जानकारी पुलिस के बरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। पुलिस अधीक्षक साई कृष्ण एस थोटा ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह को दलबल के साथ मौके पर रवाना किया। जहां खुशबू का शव पड़ा पाया गया। उसके शव पर धारदार हथियार ओर पत्थर के कई जख्म देखे गए। पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया। लेकिन सवाल ये था कि आखिर खुशबू का हत्यारा कौन है? खुशबू मंडला जिले के अंजनियाँ थाना के इछिया गावँ के निवासी प्रदीप झारिया की बेटी थी।
ADVERTISEMENT
प्रेमी शादी करना चाहता था, लड़की ने मना किया तो मर्डर
Love Murder News : बताया जा रहा है कि उसका चोरी छुपे गांव के ही युवक आनंद गौतम के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस अधीक्षक पन्ना साई एस थोट ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी बेहद शातिर था। वह खुश्बू से शादी करना चाह रहा था। वहीं खुश्बू इसके लिए अभी तैयार नहीं थी। और उसने शादी से साफ मना कर दिया। एक और वजह ये थी कि लड़के को चर्म रोग था। जिसके बारे में लड़की को पहले जानकारी नहीं थी। इसलिए भी वो उससे शादी नहीं करना चाहती थी। जिस पर प्रेमी आनंद ने उससे आखरी बार मिलने की फोन पर इच्छा जताई। जिस पर खुशबू मान गई.
दृश्यम फिल्मी तरीके से फोन कॉल नहीं की, लोकेशन भी बदला अब यहीं से शातिर आरोपी प्रेमी ने फिल्मी साजिश रची. उसने पहले ही प्रेमिका को बता दिया कि वो उससे मुलाकात करेगा लेकिन उस दिन कोई कॉल नहीं करेंगे. इसके बाद आरोपी बाइक लेकर पहले अंजनिया से कटनी आया और एक होटल में रुका. यहां से वो खुशबू के पास आया जहां पहले से ही रुकने के लिए बोला हुआ था. वहां से बाइक पर बैठाकर वो खुशबू को लेकर जंगल में आया. यहां आते ही फिर से शादी वाली बात बोली. इस पर लड़की ने मना कर दिया. जिसके बाद उसने चाकू और पत्थर से मारकर उसकी हत्या कर दी. घटना से दूरी पर ही उसने खून से सनी अपनी शर्ट को बदल दिया और नई शर्ट को बदलकर भाग गया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT