MP के पूर्व DGP सुरेंद्र सिंह यादव की नातिन का दिनदहाड़े मर्डर, मारने आए थे दूसरी लड़की को, निशाना चूकने से हुई सनसनीखेज हत्या

ADVERTISEMENT

MP के पूर्व DGP सुरेंद्र सिंह यादव की नातिन का दिनदहाड़े मर्डर, मारने आए थे दूसरी लड़की को, निशाना ...
crime news
social share
google news

MP Crime News : मध्य प्रदेश के पूर्व डीजीपी सुरेंद्र सिंह यादव की नातिन की दिनदहाड़े मर्डर (murder) होने की खबर है. घटना ग्वालियर में हुई. उस समय पूर्व डीजीपी की नातिन अपनी दोस्त के साथ स्कूटी पर थी. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पूर्व डीजीपी (MP former DGP Surendra Singh Yadav) की नातिन की दोस्त को निशाना बनाया था. लेकिन बदमाशों की फायरिंग के वक्त निशाना चूक गया और दूसरी लड़की को गोली लग गई. जिससे मौत हो गई. इस घटना से पूरे ग्वालियर में सनसनी मच गई है. बताया जा रहा है कि जिस लड़की अक्षया यादव की हत्या हुई उसका 12 जुलाई को बर्थडे होता है. बर्थडे से पहले शॉपिंग करने के लिए अपनी पड़ोसी दोस्त के साथ गई थी. उसी समय दोनों को कोचिंग के लिए भी जा रहीं थीं तभी इन पर दो बार फायरिंग की गई.

अस्पताल में पूर्व डीजीपी सुरेंद्र यादव की नातिन अक्षया यादव की डेडबॉडी Photo : Social Media

murder in Gwalior : पूर्व डीजीपी सुरेंद्र सिंह यादव की नातिन अक्षया यादव को लग गई. अक्षया की उम्र करीब 19 साल थी. ये घटना ग्वालियर के माधौगंज एरिया की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना को अंजाम देने में 3 युवक शामिल थे. तीनों बाइक पर सवार थे. इनमें एक आरोपी का नाम सुमित रावत बताया जा रहा है. जो पिछले एक साल से सोनाक्षी नाम की लड़की का पीछा कर रहा था. अभी तक की जांच में पता चला है कि आरोपी सुमित दूसरी लड़की सोनाक्षी की हत्या करना चाहता था. सोनाक्षी और पूर्व डीजीपी की नातिन अक्षया दोनों अच्छी दोस्त थी. दोनों एक ही स्कूटी से जा रहीं थीं. उसी दौरान बाइक पर सवार तीन बदमाश पीछा करने लगे थे.

मध्य प्रदेश के पूर्व डीजीपी सुरेंद्र सिंह यादव (File Photo)

गोली चलाई सोनाक्षी पर, लगी अक्षया को

 

ADVERTISEMENT

MP EX DGP Surendra Singh Yadav : बताया जा रहा है कि इन हमलावरों के पास तमंचा था. ये बदमाश काफी देर से स्कूटी सवार दोनों लड़कियों का पीछा कर रहे थे. जब इन्हें मौका मिला तभी एक आरोपी ने सोनाक्षी को निशाना बनाते हुए फायरिंग कर दी. लेकिन निशाना चूक गया और ये गोली अक्षया यादव को लग गई. इस घटना को देखकर वहां मौजूद लोगों ने घायल लड़की को पास के जयरोग्य अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस घटना में जैसे ही पता चला कि पूर्व डीजीपी की नातिन का मर्डर हुआ तभी पुलिस ने जांच तेज कर दी. पुलिस ने आसपास के इलाके में नाकेबंदी कर जांच शुरू की. लेकिन हमलावर फरार हो चुके थे. अक्षया की दोस्त सोनाक्षी के बयान के अनुसार, पुलिस ने आरोपी की जानकारी जुटाई है. अब पुलिस आरोपी का पता लगा रही है. 

 

ADVERTISEMENT

बर्थडे की शॉपिंग कर कोचिंग से लौट रही थी

 

ADVERTISEMENT

Ex Dgp Granddaughter murder in MP : 12 जुलाई को अक्षया का जन्मदिन होता था. इसका परिवार ग्वालियर के सिकंदर कंपू इलाके में रहता था. पिता का नाम शैलेंद्र सिंह यादव है. सोनाक्षी शर्मा इनके पड़ोस में रहती है. सोमवार यानी 10 जुलाई की शाम को दोनों कोचिंग जा रही थीं. रास्ते में इन्होंने कपड़े की शॉपिंग की. दोनों एक्टिवा स्कूटी से लौट रहीं थीं. इसे अक्षया यादव ही चला रही थी. जबकि सोनाक्षी पीछे बैठी थी. 

बताया जा रहा है बाइक सवार हमलावर काफी देर से दोनों का पीछा कर रहे थे. इनके पास तमंचा था. अक्षया और सोनाक्षी जब मेस्कॉट हॉस्पिटल चौराहे से निकलकर तिलक नगर के पास पहुंची थी तभी हमलावरों ने फायरिंग की. बताया जा रहा है कि दो गोली चलाई गई. चूंकि सामने अक्षया थी इसलिए दोनों गोली उसे ही लगी. पहली गोली हाथ पर लगी और दूसरी उसके सीने को पार कर गई. इसलिए पूर्व डीजीपी की नातिन अक्षया की मौके पर मौत हो गई.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜