MP: आशिक़ से मिलकर पति का किया क़त्ल, कुएं में दफनाई लाश फिर करने लगी खेती, 11 महीने बाद ऐसे खुली पोल

ADVERTISEMENT

MP: आशिक़ से मिलकर पति का किया क़त्ल, कुएं में दफनाई लाश फिर करने लगी खेती, 11 महीने बाद ऐसे खुली प...
social share
google news
  • पुलिस की गिरफ़्त में आई शातिर बीवी

  • 11 महीने बाद खुली पत्नी की पोल

  • नीचे शौहर की लाश ऊपर होती खेती

  • ADVERTISEMENT

    पहले अपने ही पति का क़त्ल किया फिर 11 महीने तक स्वांग रचती रही. मध्यप्रदेश के ग्वालियर की चालाक बीवी की करतूतों से अब पर्दा उठा चुका है. अपने आशिक़ के साथ मिलकर औरत ने पहले क्राइम पेट्रोल के कई सारे एपिसोड महज़ इसलिए देख डाले ताकि वो अपने पति को आसानी से मौत के घाट उतार सके.

    कलयुगी बीवी की आग यहीं नहीं बुझी. बीवी ने शौहर का क़त्ल तो किया ही साथ ही पुलिस को गुमराह करने के लिए ऐसा ढोंग भी रच डाला जिसके चक्कर में अदालत से लेकर पुलिस महकमा करीब एक साल तक घनचक्कर बनता चला गया.

    ADVERTISEMENT

    भूमि हत्याकांड: रात भर कैंची और चाकू से सास ने किए बहू के टुकड़े, सुबह 2 पोटली बनाकर बगीचे में फेंका

    15 अगस्त 2020 को ग्वालियर के हस्तिनापुर थाने में फेरन जाटव नाम के शख़्स की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसकी पत्नी मालती दर्ज करवाती है. मामला दर्ज होते ही पुलिस फेरन की तलाश में जुट गई. सारे हथकंडे अपनाने के बाद भी फेरन का कुछ पता नहीं चल पाया. केस की जांच करते-करते कई महीने गुज़र गए तो पत्नी ने कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका यानी रिट दायर कर दी. इसके बाद तो कोर्ट ने भी पुलिस को फटकार लगाकर मालती के पति फेरन को जल्द से जल्द तलाश करने के निर्देश दिए.

    ADVERTISEMENT

    मालती अब रोज़ पुलिस थाने के चक्कर लगाने लगी ताकि वो अपने पति की तलाश कर सके. तभी फेरन के भाई ने पुलिस के सामने अपने भाई के लापता होने के पीछे भाभी मालती की साज़िश होने की बात कह दी, और इसी दौरान एक रोज़ जांच में पुलिस को कुछ ऐसे सबूत मिले जिसके आधार पर शक़ की सुई मालती की तरफ़ मुड़ गई.

    जांच और आगे बढ़ी तो एक रामअवतार नाम के शख़्स का नाम भी मालती के साथ जुड़कर सानमे आया. इतना पता चलने के बाद पुलिस ने पूरे गुप्त तरीके से इन दोनों की कुंडली खंगाल मारी और तब जाकर पता चला कि मालती और रामअवतार का फेरन की नाक के नीचे ही अफेयर चल रहा था.

    अफेयर की बात पता चलते ही पुलिस का शक़ इन दोनों पर गहरा गया और इन्हें पूछताछ के लिए बुलाया. पुलिस को अंदाज़ा तो लग गया था कि अपने पति फेरन की गुमशुदगी में कहीं न कहीं मालती का हाथ तो है ही बस उसे पक्का करना था. इसलिए पुलिस ने दोनों से कई पेंचीदा सवाल किए और आख़िरकार मालती और रामअवतार दोनों ही पुलिस की बातों में इस कदर उलझे कि अपने गुनाहों की सारी कहानी पुलिस के सामने बयां कर दी.

    दोनों ने पुलिस को बताया कि इनके प्रेम संबंध की जानकारी फेरन को लग गई थी. जिसके बाद फेरन ने अपनी पत्नी मालती को कई बार समझाने की कोशिश भी की लेकिन मालती किसी भी हालत में रामअवतार यानी अपने ब्वॉयफ्रेंड को छोड़ना नहीं चाहती थी.

    मालती ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति को मारने का फुल प्रूफ प्लान तैयार कर लिया. मर्डर का प्लान बनाने से पहले मालती ने अपने आशिक़ रामअवतार के साथ क्राइम पेट्रोल के कई सारे एपिसोड भी देख डाले.

    6 अगस्त 2020 के दिन रामअवतार और उसका एक दोस्त फेरन को किसी बहाने से चपरौली मौजा में लेकर पहुंचे. जहां दोनों ने लोहे के पाइप और पत्थर से उसके सिर पर जमकर वार किए. फेरन पर वो दोनों किसी क़हर की तरह बरसे.

    लगातार होते हमलों से फेरन जाटव ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. फेरन के क़त्ल के बाद उसकी लाश को एक पुराने कुएं में फेंक दिया और ऊपर से मिट्‌टी डालकर पौधा लगा दिया.

    हैवान और शातिर बीवी मालती की निशानदेही पर पुलिस ने अब कुएं से पौधा जो अब पेड़ बन चुका था उसे कटवाया. जिसके बाद गोताखोर ने कुएं से फेरन के कंकाल बरामद किए हैं.

      follow on google news
      follow on whatsapp

      ADVERTISEMENT

      ऐप खोलें ➜