Mi-17 हेलिकॉप्टर हादसा : दुनिया के इस देश के राष्ट्रपति समेत कई VIP लोगों की हो चुकी है मौत
भारत ही नहीं, दुनिया के इन देशों में हो चुके हैं Mi-17V Helicopter से हादसे, साउथ सूडान के राष्ट्रपति की हो चुकी है मौत Read more crime news on crime tak website
ADVERTISEMENT
Mi-17V Helicopter Crash News : भारतीय वायु सेना के हेलिकॉप्टर Mi-17V5 के क्रैश होने से CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई. इस दुखद हादसे से पूरा देश शोक में है. लेकिन जिस Mi-17V5 हेलिकॉप्टर में ये हादसा हुआ उसी जैसे हेलिकॉप्टर में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. ऐसे हादसे ना सिर्फ इंडिया में बल्कि पूरी दुनिया में हुए हैं.
इन हादसों में दक्षिण सूडान के राष्ट्रपति की मौत हो चुकी है. इनके अलावा दुनिया भर में ऐसे कई हादसे हो चुके हैं. पाकिस्तान में Mi-17V हेलिकॉप्टर के क्रैश होने पर नॉर्वे और फिलीपींस के एंबेसडर समेत कई लोगों की जान गई थी.
खराब मौसम में दक्षिण सूडान के प्रेसिडेंट की हुई थी मौत
ADVERTISEMENT
South Sudan Mi-17 mishap : 30 जुलाई 2005 को दक्षिण सूडान में Mi-17 हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण सूडान के तत्कालीन राष्ट्रपति जॉन गारंग के साथ उस वक़्त सफर कर रहे उनके 6 सहयोगी और युगांडा के 7 चालक दल भी थे. रिपोर्ट के मुताबिक, ख़राब मौसम और विज़िबिलिटी कम होने के कारण हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था.
इस हादसे में ये हेलिकॉप्टर साउथ सूडान के पर्वत की चोटी से टकराया था. हादसे में हेलिकॉप्टर में सवार सभी लोगों की मौत हो गई थी. बताया जाता है कि दक्षिण सूडान के प्रेसिडेंट उस समय युगांडा के राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद लौट रहे थे तभी ये हादसा हुआ था.
ADVERTISEMENT
श्रीलंका में मंत्री समेत 15 लोगों की हुई थी मौत
ADVERTISEMENT
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 16 सितंबर 2000 को श्रीलंका वायु सेना का एक Mi-17 श्रीलंका के केगले (Keggale) ज़िले के अरनायके नामक जगह पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में श्रीलंका के एक मंत्री समेत 15 लोगों की मौत हो गई थी. उस समय के पोर्ट मंत्री एमएचएम अशरफ़ और उनकी पार्टी के 9 सदस्य, 3 बॉडी गार्ड और 2 क्रू मेंबर की इस हादसे में मौत हो गई थी.
इस हादसे के बाद अथॉरिटीज ने शुरू में दावा किया कि हेलिकॉप्टर इंजन की विफलता के कारण दुर्घटना हुई थी. जिसके बाद सरकार ने तुरंत दुर्घटना की जांच के आर्डर दिए और जनवरी 2001 में श्रीलंका के तत्कालीन राष्ट्रपति कुमारतुंगा ने दुर्घटना की जांच के लिए एक प्रेज़िडेंशियल कमीशन नियुक्त किया था. हालांकि, इसके बाद भी आज तक ना तो हादसे का कोई सबूत मिला और ना ही कोई वजह का पता चल पाया.
बलुचिस्तान के गिलगिट में भी जानलेवा हादसा
8 मई 2015 को पाकिस्तानी वायु सेना का Mi-17 बलुचिस्तान के गिलगिट के नालतार इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में नॉर्वे और फ़िलीपींस के एंबेसडर सहित मलेशियन और इंडोनेशियन एंबेसडर की पत्नियों की जान भी चली गई थी.
इस हादसे में पाकिस्तानी सेना के दो पायलट, मेजर अलत्मश और मेजर फैज़ल की भी मौत हुई थी. कुछ ऐसा ही एक हादसा बांग्लादेश में भी देखने को मिला था. जहां बांग्लादेश वायु सेना का Mi-17 कुवैत से आए डेलीगेट्स को ले जाते वक़्त श्रीमंगल नामक जगह में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, लेकिन इस हादसे में राहत की बात ये रही के उन सभी डेलीगेट्स को ज़िंदा बचा लिया गया था.
NOTE : ये ख़बर CRIME TAK के साथ इंटर्नशिप कर रहीं निकिता यादव ने लिखी है.
Mi-17V5 Helicopter की ये हैं खास बातें, जिस वजह से PM से लेकर कई VIP करते हैं इस्तेमालMI-17 HELICOPTER पिछले पांच साल में 6 बार हो चुका है दुर्घटनाग्रस्त, जानिए इन सब हादसों के बारे में...ADVERTISEMENT