फायर नहीं, फ्लावर निकला : यूक्रेन-रूस युद्ध में सोशल मीडिया पर फिल्म पुष्पा का ये डायलॉग क्यों चर्चा में आया

ADVERTISEMENT

फायर नहीं, फ्लावर निकला : यूक्रेन-रूस युद्ध में सोशल मीडिया पर फिल्म पुष्पा का ये डायलॉग क्यों चर्च...
social share
google news

सोशल मीडिया तो वाकई गजब है. क्या युद्ध और क्या शांति? सोशल मीडिया यूजर्स के अंदाज ही अलग है. अब यूक्रेन पर रूस ने हमला किया और जिस तरह से घटनाक्रम रहा, उसे लेकर कई तरह के मीम वायरल हो रहे हैं.

उन मीम में से कुछ खास ऐसे हैं जो काफी मजेदार और हल्के-फुल्के हैं. इन मीम्स का क्राइम तक से कोई लेनादेना नहीं है. लेकिन मीम को देखकर आप भी समझ जाएंगे कि वाकई ये ऐसे हैं जिनमें कुछ में काफी हद तक हकीकत भी है तो कुछ में मजाक भी.

अब जिस तरह से रूसी हमले से पहले यूक्रेन बार-बार दूसरे देशों के बल पर चुनौती दे रहा था. अब वही रूसी सेना के हमले होते ही सहम गए. यूक्रेन राष्ट्रपति खुद बोल बैठे कि उन्हें अकेला छोड़ दिया गया. वो बेबस हो गए हैं. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि...

ADVERTISEMENT

हमले से पहले तो यूक्रेन के राष्ट्रपति भी खुद को फायर समझ रहे थे. लेकिन असल में वो तो फ्लावर निकले.

सोशल मीडिया पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कोस भी रहे हैं तो हिम्मत की दाद भी दे रहे हैं. क्योंकि एक तरफ जहां हमले से पहले अमेरिका समेत नाटो देश विरोध कर रहे थे. यूक्रेन को समर्थन देने की बात कर रहे थे. लेकिन इन धमकियों के बाद भी रूस ने हमला कर दिया. इस पर लोगों ने मीम बनाकर कहा कि...

रूसी सुनकर डेंड्रफ समझा क्या. वो डेंड्रफ नहीं, डेंजर है. ऐसा डेंजर की अमेरिका भी बाद में पुतिन के सामने पानी भरने लगा.

इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन का मीम भी वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि बाइडन ने तो मजाक में यूक्रेन को पीछे से मदद देने की बात कही थी. यूक्रेन को चढ़ाने का प्रयास किया था. इसीलिए लोगों ने लिखा है ...

ADVERTISEMENT

तुम्हें चने की झाड़ पर चढ़ाया और तुम चढ़ भी गए...हद होती है. अब हम मजाक भी नहीं कर सकते.

आखिर में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बारे में सोशल मीडिया यूजर्स ने अमेरिका को लेकर लिखा है कि वो तो मजाक कर रहे थे और यूक्रेन प्रेसिडेंट ने उसे सीरियसली ले लिया.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜