आख़िरकार ढह ही गया यूक्रेन का दक्षिणी किला, मारियूपोल का फौलादी कवच पूरी तरह से भेद दिया

ADVERTISEMENT

आख़िरकार ढह ही गया यूक्रेन का दक्षिणी किला, मारियूपोल का फौलादी कवच पूरी तरह से भेद दिया
social share
google news

Latest War News: हालांकि जंग के 82 दिनों को बाद पहली बार यूक्रेन के हिस्से से एक बुरी और बड़ी ख़बर सामने आई है। यूक्रेन का दक्षिणी किला पहली बार ढहा और रूस को कामयाबी नज़र आई।

यूक्रेन के जिस शहर ने दर्ज़नों मिसाइलें झेलीं, सैकड़ों रॉकेट झेले, जिस शहर की इमारतें टनों बारूद की आग में झुलस कर रह गईं, उस मारियोपुल में अजोवस्त्ल स्टील प्लांट यूक्रेन के फौलादी प्रतिरोध का प्रतीक बना हुआ था

लेकिन पिछले 82 दिनों से यूक्रेन के जिन जांबाज़ों ने रूसी आक्रमण का मुकबला किया...अब उनके बाजुओं में मारियुपोल को बचाने की ताकत नहीं बची

ADVERTISEMENT

Russia Ukraine War: आखिरकार रूसी ताकत के आगे मुट्ठी भर यूक्रेन के सैनिकों ने हथियार डाल दिये, मारियुपोल अब पूरी तरह रूस के कब्जे में आ चुका है और मारियुपोल से यूक्रेन के घायल सैनिकों को अस्पतालों में शिफ्ट किया जा रहा है।

दोनेत्स्क के दूसरे इलाकों में यूक्रेन और रूस की जंग अब भी जारी है। एक दूसरे पर बारूद की बरसात थमी नहीं है लेकिन मारियुपोल के किले का ढहने का मतलब है कि अब यूक्रेन दोनेत्स्क रीजन के दक्षिणी हिस्से से हाथ धो बैठा है

ADVERTISEMENT

यूक्रेन के पूर्वी दक्षिणी इलाके को डोनबास रीजन कहा जाता है। इसमें दोनेत्स्क से लेकर लुहांस्क तक रूसी समर्थित अलगाववादियों का कब्जा है। लेकिन यूक्रेन के बड़े शहर मारियुपोल पर अब तक न तो रूस समर्थित अलगाववादी कब्जा पा सके थे और न ही रूस की सेना। अब इस किले पर कब्जे का मतलब है कि इस पूरे क्षेत्र में एक मात्र यूक्रेनियन प्रतिरोध भी खत्म हो गया है

ADVERTISEMENT

Latest War News: यूक्रेन के रक्षा मंत्री का कहना है कि मारियुपोल से जिन यूक्रेनियन सैनिकों ने सरेंडर किया है सरकार उनकी वापसी कराकर रहेगी

इसके बावजूद यूक्रेन की उम्मीद अभी पूरी तरह से टूटी नहीं है। मारियुपोल में सरेंडर करने वाले सैनिकों को वापस यूक्रेन लाया जाएगा लेकिन पुतिन का कहना है कि मारियुपोल में सरेंडर करने वाले सैनिकों के साथ अंतर्राष्ट्रीय नियमों के मुताबिक ही कार्रवाई की जाएगी। वैसे, 3 महीने की जंग में मारियुपोल खंडहर बन चुका है।

पूरे शहर में तबाही, बर्बादी के अलावा कुछ नहीं दिखता...फिर भी आशंका है कि इस शहर में करीब 2200 लोग मौजूद हैं जिनका रेस्क्यू किया जाना है। हालांकि यूक्रेन का दावा है कि अजोवस्त्ल स्टील प्लांट में करीब 600 सैनिक थे

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜