पाकिस्तानी जासूस बन गया MES का चपरासी राम सिंह !
Man turned into traitor
ADVERTISEMENT
Rajasthan:
देश से गद्दारी करने के जुर्म में राजस्थान पुलिस की इंटेलिजेंस यूनिट ने 35 साल के राम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें की सिंह एक पाकिस्तानी जासूस के तौर पर काम कर रहा था और पिछले कई महीनों से सेना की गुप्त जानकारी बेख़ौफ़ सरहद पार भेज रहा था.
सिंह खुद मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस के जोधपुर जोन ऑफिस में तैनात था. एक पाकिस्तानी महिला हैंडलर के हनीट्रैप में फंसकर राम सिंह सामरिक महत्व की सूचना लीक कर रहा था।
ADVERTISEMENT
क्या था पूरा मामला ?
इस पूरे मामले में डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि आरोपी राम सिंह पिछले 2 महीने से पाकिस्तानी महिला हैन्डलर के कांटेक्ट में था.
ADVERTISEMENT
वह व्हॉट्सएप के ज़रिए महिला के संपर्क में आया था. महिला हैन्डलर ने पहले बड़ी चालाकी से उसके साथ दोस्ती की फिर उससे शादी करने का झांसा देकर भारतीय सेना से जुड़ी सूचनाएं मांगने लगी। राम सिंह महिला को जानकारी और फोटोज व्हाट्सप्प के जरिए भेजता था.
ADVERTISEMENT
उमेश मिश्रा के मुताबिक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी होने के कारण राम सिंह अक्सर पत्रावलियों को इधर-उधर ले जाने और फोटो स्टेट मशीन चलाने काम करता था. इसी दौरान वह दस्तावेजों की फोटो अपने मोबाइल फोन से खींचकर उस महिला को भेज रहा था. एक गुप्त सूचना के आधार पर इंटेलिजेंस टीम उसपर नज़र रखे बैठी थी।
डीजी इंटेलिजेंस ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी राम सिंह से जोधपुर में संयुक्त रूप से कई एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं. जयपुर ले जाकर आरोपी के मोबाइल फोन का परीक्षण किया गया तो उसमें अश्लील चैट और सामरिक महत्व की सूचनाएं भेजने के सबूत मिले हैं. आरोपी राम सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT