Maharashtra Crime: करंट लगने से चार की मौत, पुणे में दर्दनाक हादसा

ADVERTISEMENT

Maharashtra Crime: करंट लगने से चार की मौत, पुणे में दर्दनाक हादसा
social share
google news

Pune Crime News: पुणे जिले के भोर तहसील के निगड़े गाँव में एक दुःखद घटना सामने आई है। यहां बिजली का करंट (electrocution) लगने से चार लोगों की मौत (Death) हो गई। घटना तब हुई जब नदी के तल से पानी निकालने के लिए बिजली की मोटर लगाई जा रही थी।

चश्मदीदों के मुताबिक मोटर लगाने के दौरान ही अचानक करंट आना शुरू हो गया और करंट लगने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में  पिता पुत्र समेत अन्य दो लोग शामिल हैं। बताया जा रहा है कि यह हादसा आज सुबह करीब 11:30 बजे हुआ।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चारों मृतक भोर तालुका के निगड़े गांव के रहने वाले हैं। चारों मृतकों की पहचान 45 साल के विठ्ठल सुदाम मालुसरे, 26 साल के सनी विठ्ठल मालुसरे, 36 साल के अमोल चंद्रकांत मालुसरे और 55 साल के आनंद ज्ञानेश्वर जाधव के तौर पर हुई है। निगड़े गांव में सनी व विठ्ठल मालुसरे पिता पुत्र हैं। इसी गांव के अमोल मालुसरे व आनंद जाधव की मौत से गांव में मातम छाया हुआ है।

ADVERTISEMENT

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई और चारों शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अफसरों का कहना है कि इस मामले में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी उसके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी। मामले की जांच की जा रही है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜