महाराष्ट्र : लश्कर के लिये आतंकियों की भर्ती में भूमिका निभाने का आरोपी गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

महाराष्ट्र : लश्कर के लिये आतंकियों की भर्ती में भूमिका निभाने का आरोपी गिरफ्तार
social share
google news

Crime News in Hindi: महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) नेटवर्क के लिये आतंकवादियों की भर्ती में भूमिका निभाने के आरोप में मंगलवार को पुणे से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि संदिग्ध की पहचान पुणे निवासी जुनैद के रूप में हुई है, जो सोशल मीडिया के जरिए लश्कर के आतंकी नेटवर्क से जुड़ा था। उन्होंने कहा कि जुनैद को एटीएस अधिकारियों ने आतंकी गतिविधियों के वित्तपोषण के सिलसिले में गिरफ्तार किया।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि आरोपी को पुणे की एक अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे तीन जून तक एटीएस की हिरासत में भेज दिया।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜