भोपाल में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के जुलूस में घुसी कार ने कई को रौंदा, एक की मौत, 6 घायल
Madhya Pradesh Bhopal hit and run case during Durga Puja one killed many injured
ADVERTISEMENT
छत्तीसगढ़ के जशपुर में पिछले दिनों दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए हादसे के बाद भोपाल में भी दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के जुलूस में तेज रफ्तार कार घुस गई। इस कार ने कई लोगों को रौंद दिया। जिससे एक युवक की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि मौके पर जब भगदड़ मची तब कार चालक तेजी से गाड़ी को रिवर्स गियर में लगा कर भागने लगा था। इस वजह से भी कई लोग चपेट में आए। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गया। इस हादसे के बाद काफी हंगामा शुरू हो गया। जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई। बताया जा रहा है कि पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा।
ADVERTISEMENT
यह हादसा भोपाल रेलवे स्टेशन बजरिया में शनिवार रात करीब 11:15 बजे हुआ। पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है। भोपाल रेंज के डीआईजी ने बताया कि दुर्गा विसर्जन जुलूस भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के सामने से गुजर रहा था तभी दूसरी दिशा से तेज रफ्तार कार जुलूस में घुस गई। जल्दबाजी में भागने के चक्कर में ड्राइवर में कार को रिवर्स गियर में लगा भागने लगा, जिससे कई लोग उसकी चपेट में आ गए।
ADVERTISEMENT