12 दिन के नवजात बेटे का पिता ने किया कत्ल, बोला: 2 बेटों के बाद तीसरी बेटी चाहता था, बेटा हुआ तो नशे में मार डाला

ADVERTISEMENT

12 दिन के नवजात बेटे का पिता ने किया कत्ल, बोला: 2 बेटों के बाद तीसरी बेटी चाहता था, बेटा हुआ तो नश...
Betul : 12 दिन के बच्चे का कातिल पिता अनिल गिरफ्तार
social share
google news

बैतूल से राजेश भाटिया की रिपोर्ट 

MP Betul Crime News : मध्य प्रदेश के बैतूल में एक पिता ने अपने 12 दिन के नवजात बच्चे की गला दबा कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि पहले से उसके दो बेटे थे। अब वो  तीसरी बेटी चाहता था। लेकिन फिर उसे बेटा हो गया। इसलिए शराब के नशे में गला दबा कर मार दिया। हालांकि, ये बात किसी के गले नहीं उतर रही है।  

सांकेतिक फोटो

पत्नी का ऑपरेशन चाहता था, पहले ही गर्भवती होने से था नाराज

ये घटना बैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव बज्जरवाड़ा की है। रविवार यानी 14 जनवरी की शाम को अनिल उइके नाम के पिता ने अपने 12 दिन पहले जन्मे नवजात पुत्र की गला दबाकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुँची और बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

ADVERTISEMENT

घटना को लेकर कोतवाली टीआई आशीष सिंह पंवार का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि 12 दिन के नवजात बच्चे की उसके पिता ने हत्या कर दी है। मृतक बच्चे की मां रूचिका उइके ने पुलिस को बताया कि शराब के नशे में उसके पति अनिल उइके ने उसके साथ भी मारपीट की और उससे बच्चा छीन लिया। रूचिका डर के कारण भाग गई थी।  रुचिका वापस आई तो झोपड़े के अंदर बच्चे का शव पड़ा था और उसके गले पर गला दबाने के निशान थे। पुलिस ने आरोपी पति अनिल उइके के खिलाफ हत्या की धारा 302 का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अनिल उइके ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल लिया और बताया कि उसके पहले से दो बेटे थे, वह तीसरी बेटी चाह रहा था। लेकिन तीसरा भी पुत्र हो गया। इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी। उसने अपनी पत्नी से ऑपरेशन करवाने के लिए बोल रहा था लेकिन वह गर्भवती हो गई तो यह सोचा था कि तीसरी पुत्री हो जाए लेकिन पुत्र हो गया। जिसके कारण बच्चे का गला दबा दिया। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜