सावधान ! आपके बच्चों पर जान का ख़तरा, वीडियो गेम देखकर बच्ची ने निगल ली चुंबक की 23 गोलियां
little girl swallows many magnets after watching video games
ADVERTISEMENT
एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, हुआ कुछ यूं कि एक बच्ची को वीडियो गेम देखने की लत पड़ गई थी, उसने इस वर्चुअल दुनिया को ही अपनी दुनिया मान लिया था। वो उसी में डूबी रहती थी, और उसमें दिखाई गई हर चीज़ को सच मानती थी। ये बच्ची भी वीडियो गेम देख रही थी तभी अचानक उसे चैलेंज दिखा और उस चैलेंज को एक्सेप्ट करने के लिए बच्ची ने मैग्नेट यानी चुंबक की 23 गोलियां निगल लीं। चुंबक की 23 गोलियां निगलने के बाद वो हुआ जिसकी कल्पना बच्ची के माता-पिता ने कभी की नहीं होगी। ये सब तब हुआ जब बच्ची लगातार मोबाइल पर वीडियो गेम खेलती रहती थी।
ये मामला दरअसल इंग्लैंड के पूर्वी ससेक्स के लेविस काउंटी का है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बच्ची की उम्र छह साल की है। बच्ची ने मोबाइल पर वीडियो गेम का एक चैलेंज स्वीकार कर लिया, उसके बाद बच्ची ने चुंबक की 23 गोलियां निगल लीं। इसके बाद बच्ची के पेट में भयानक दर्द शुरू हुआ और उसने बार-बार उल्टी शुरू कर दी। माता-पिता उसे लेकर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने जब जांच की तो उनके होश उड़ गए।
डॉक्टरों ने फौरन ऑपरेशन की सलाह दी और कहा कि ऐसा नहीं किया तो बच्ची की जान को खतरा है। थोड़ी ही देर में डॉक्टरों की एक टीम ने सर्जरी करके एक के बाद एक सारे चुंबक बच्ची के पेट से निकाल दिए। डॉक्टरों ने बताया कि चुंबक ने बच्ची की आंतों को नुकसान पहुंचाया था। उधर बच्ची के माता-पिता ने बच्ची के कमरे की तलाशी ली, जहां उन्हें और भी कई मैग्नेट मिलीं। गनीमत ये रही कि बच्ची को वक्त रहते इलाज मिल गया, वरना उसकी जान भी जा सकती थी।
ADVERTISEMENT
फिलहाल बच्ची अब खतरे से बाहर है लेकिन अभी भी वो कुछ दिन अस्पताल में ही रहेगी। डॉक्टरों ने बच्ची के माता-पिता को यह भी कहा कि आगे से बच्ची को ज्यादा वीडियो गेम ना खेलने दें क्योंकि ऐसा पहले भी देखा जा चुका है कि इसके चक्कर में बच्चे अपनी जान तक गंवा बैठे हैं।
ADVERTISEMENT