पूर्वांचल में दांव पर दिग्गजों की साख! कौन जीतेगा, कौन हारेगा?
पूर्वांचल में दांव पर दिग्गजों की साख! कौन जीतेगा, कौन हारेगा? list of bahubali candidates in eastern up
ADVERTISEMENT
पूर्वी उत्तर प्रदेश में करीब 5 दर्जन सीटों पर कई नामी गिरामी चेहरे मैदान में, जिसकी किस्मत का फैसला काउंटिंग सेंटर पर हो रहा है। इस वजह से कई सीटें बेहद खास हैं, इन सीटों पर कुछ मंत्री और बहुबलियों की साथ दांव पर है।
सबसे ज़्यादा नज़रें हैं ऐन चुनावों से पहले बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य पर, जो फाज़िलनगर विधानसभा सीट से फिलहाल पीछे चल रहे हैं। इसके अलावा गोरखपुर से योगी आदित्यनाथ प्रचंड जीत की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। इसके अलावा जहूराबाद सीट से सुहेलदेव पार्टी से ओम प्रकाश राजभर का मुकाबला कांटे का चल रहा है।
इसके अलावा सबकी नज़रें बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी पर है, आपको बता दें कि अब्बास अंसारी मऊ सीट से लड़ रहे हैं यहां उनकी टक्कर बीजेपी के अशोक सिंह हो रही है।
ADVERTISEMENT